दिव्यांग महिला के लिए समाजसेवी अशोक प्रसाद बुट्टा बने मसीहा

लातेहार : कुर्ता एवं पजामा को देखकर लोग पहले ही हाथ जोड़ लेते हैं। लेकिन ऐसे भी समाज में कुछ लोग हैं, जो गरीब असहाय परिवारों के लिए मसीहा बनकर सामने आ रहे हैं। बुधवार को ऐसा ही दृश्य सदर अस्पताल लातेहार में देखने को मिला।लातेहार प्रखंड के धनकारा पंचायत निवासी दिव्यांग महिला संध्या कुमारी पिता श्रवण गिरी ने इलाज को लेकर सदर अस्पताल पहुंची। जहां चिकित्सक जांच पड़ताल कर एक्सरे करवाने के लिए भेज दिया। महिला धीरे धीरे दोनों हाथ व पैर रंगड़ाते हुए एक्सरे रूम पहुंची। जहां इसकी नजर एक कुर्ता पजामा पहने समाजसेवी अशोक प्रसाद बुट्टा से हुई। उन्होंने पीड़ित दिव्यांग महिला के लिए फरिश्ता बनकर सामने आये और बीमार महिला के इलाज के लिए उसे स्ट्रेचर में बैठा कर सदर अस्पताल में एडमिट कराया गया। समाजसेवी के इस कार्य के करने के बाद क्षेत्र की जनता अब ये भी कहने से नही चूक रही कि पहली बार ऐसा समाजसेवी सामने आया जो गरीबों के लिए कुछ करने की ललक है। समाजसेवी अशोक कुमार बुट्टा ने कहा कि जिले में जरूरत मंदो की मदद से ना केवल गरीब परिवार को मदद मिलती हैं, बल्कि आम लोगों के बीच विश्वास भी बढ़ता हैं। उन्होंने अन्य और लोगों से गरीब परिवार लोगों को मदद करने की अपील की है।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *