जदयू प्रवक्ता ने पूछा-संत के पास प्लेन कहां से आया?

पटना : बुधवार की शाम जब बाबा बागेश्वर पटना से जब चार्टर प्लेन से रवाना हुए तो एयरपोर्ट पर भक्तों की भारी भीड़ उमड़ पड़ी थी। एयरपोर्ट के डिपार्चर गेट पर हंगामा हुआ और उसके बाद एयरपोर्ट के अंदर रनवे पर बाबा के भक्त दौड़ते नजर आए। अब इस पूरे मामले को लेकर एक तरफ जहां एयरपोर्ट प्रशासन के ऊपर सवाल खड़े हो रहे हैं तो वहीं दूसरी तरफ जमकर सियासत भी शुरू हो गई है।
एयरपोर्ट के रनवे तक बाबा के भक्तों के पहुंचने पर महागठबंधन ने भाजपा को घेरा है। जदयू का सीधा कहना है कि इस मामले में एयरपोर्ट अथॉरिटी ऑफ इंडिया को जांच करवानी चाहिए। जदयू के मुख्य प्रवक्ता और एमएलसी नीरज कुमार ने यह भी कहा है कि सनातन वाले एक संत के पास चार्टर्ड प्लेन कहां से आ रहा है, यह बीजेपी को बताना चाहिए. जदयू प्रवक्ता ने कहा है कि इस मामले में आम लोगों की सुरक्षा के साथ खिलवाड़ नहीं किया जा सकता और एयरपोर्ट के नियमों की धज्जियां उड़ाना ठीक नहीं है।
अफगानिस्तान जैसा नजारा एयरपोर्ट पर दिखा : राजद
वहीं, राजद का भी इस अक्रामक रुख है। राजद प्रवक्ता मृत्युंजय तिवारी ने कहा है कि अफगानिस्तान जैसा नजारा पटना के एयरपोर्ट पर देखने को मिला। पटना के एयरपोर्ट पर जो कुछ हुआ उस मामले में केंद्रीय गृह मंत्रालय और विमानन मंत्रालय को जवाब देना चाहिए। जो भी दोषी हैं उनपर एक्शन लिया जाना चाहिए। उन्होंने कहा कि देश के संविधान को मजाक बनाकर रख दिया गया है।
बाबा के दौरे की सफलता से महागठबंधन में बेचैनी : बचौल
वहीं, बाबा बागेश्वर के दौरे की सफलता के बाद भाजपा उत्साहित है। भाजपा विधायक हरि भूषण ठाकुर बचौल ने कहा कि बाबा बागेश्वर के कार्यक्रम की सफलता से महागठबंधन में बेचैनी है। पहले जो लोग विरोध कर रहे थे, अब वह बाबा के कार्यक्रम की सफलता के बाद बहाना ढूंढ रहे हैं। उन्होंने कहा कि भक्तों का जनसैलाब नियंत्रित करना मुश्किल है। अगर रनवे तक के भक्त पहुंचे हैं तो ऐसा पहले भी कई बार नेताओं के साथ होता रहा है।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *