निर्दलीय विधायक सरयू राय ने पूर्व खान सचिव श्रीनिवासन को हटाने की मांग सीएम से की थी

रांचीः निर्दलीय विधायक सरयू राय ने पूर्व खान सचिव को हटाने की मांग सीएम हेमंत सोरेन से की थी। वे करीब एक साल तक खान सचिव के साथ जेएसएमडीसी के एमडी भी रहे थे। 27 जून 2021 को करमपदा लौह अयस्क खदान से अवैध उठाव और खान सचिव रहे के श्रीनिवासन के खिलाफ की थी शिकायत. उन्होंने अपने पत्र में लिखा था कि खान एवं भूतत्व सचिव हाईकोर्ट के फैसले के विरूद्ध कोर्ट के न्यायादेश की गलत व्याख्या कर अनर्गल काम कर रहे हैं. उन्होंने खान सचिव को पद से हटाने का अनुरोध भी किया था. उन्होंने मुख्यमंत्री हेमंत सोरेन को पत्र लिख कर कहा था कि खान सचिव ने अपने पद का दुरुपयोग करते हुए करमपदा लौह अयस्क खदान से आयरन ओर से उठाव की अनुमति दी थी. इस संबंध में झारखंड हाईकोर्ट में रिट संख्या 3013 ऑफ 2020 के पारित आदेश का अनुपालन भी नहीं किया गया. इसको लेकर 20 जुलाई 2021 को खान सचिव ने एक बैठक बुलायी थी. खान सचिव ने 11 जून 2021 को पत्र लिख कर कहा था कि उच्च न्यायालय ने 21 मई 2021 को एक फैसला दिया था, जिसमें एक निजी कंपनी का खनन पट्‌टा रद्द करने के आदेश को रद्द कर दिया गया था. इसके बाद ही बंद पड़े खदान से लौह अयस्क के पांच लाख टन से अधिक के भंडार को बेचने की अनुमति दे दी गयी. कंपनी को झारखंड सरकार की तरफ से 18 नवंबर 2020 को पत्र लिख कर करमपदा लौह अयस्क खदान के बचे हुए आयरन ओर का उठाव करने के संबंध में पत्र लिखा था. विधायक सरयू राय ने 27 जून 2021 को करमपदा लौह अयस्क खदान से अवैध उठाव और खान सचिव रहे के श्रीनिवासन के खिलाफ की थी शिकायत. उन्होंने अपने पत्र में लिखा था कि खान एवं भूतत्व सचिव हाईकोर्ट के फैसले के विरूद्ध कोर्ट के न्यायादेश की गलत व्याख्या कर अनर्गल काम कर रहे हैं. उन्होंने खान सचिव को पद से हटाने का अनुरोध भी किया था. उन्होंने मुख्यमंत्री हेमंत सोरेन को पत्र लिख कर कहा था कि खान सचिव ने अपने पद का दुरुपयोग करते हुए करमपदा लौह अयस्क खदान से आयरन ओर से उठाव की अनुमति दी थी

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *