देवघर के टावर चौक पर बाबा बैजू अहीर की आदमकद प्रतिमा लगाने की मांग,विधायक प्रदीप यादव ने विधानसभा स्पीकर और सीएम को सौपा ज्ञापन

रांची: विधानसभा के बजट सत्र के दौरान कांग्रेस विधायक प्रदीप यादव ने बाबा बैजू अहीर की प्रतिमा देवघर के मुख्य चौराहा टावर चौक पर स्थापित करने की मांग की है। इसके लिए उन्होंने विधानसभा अध्यक्ष रविंद्रनाथ महतो और सीएम हेमंत सोरेन को ज्ञापन दिया है। ज्ञापन में विधायक प्रदीप यादव ने कहा है कि बैजनाथ धाम भगवान भोले के मंदिर से दुनिया के कई देशों के हिंदुओं की आस्था जुड़ी हुई है। सावन के महीने में यहां पर दुनिया का सबसे बड़ा मेला लगता है। देवघर झारखड़ की सांस्कृतिक राजधानी भी है और इसे समय समय पर राज्य सरकार विकसित भी करती रहती है। विधायक ने कहा कि शिवपुराण के अनुसार बैधनाथ धाम शिवलिंग नौवा ज्योतिर्लिंग है। पौराणिक कथा के अनुसार बैजू अहीर ने ही रावण को शिवलिंग लंका ले जाने से रोककर बुद्धिमता से देवघर में स्थापित किया है।इसलिए बैजू अहीर के नाम पर बैधनाथ धाम पड़ा है। लेकिन देवघर में बैजू अहीर की कही भी आदम कद प्रतिमा स्थापित नहीं की गई है। विधायक ने कहा कि देवघर के मुख्य चौराहे पर बाबा बैजू अहीर की प्रतिमा स्थापित किया जाय,ताकि उनके प्रति सम्मान और श्रद्धा व्यक्त किया जा सके।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *