बढ़ते अपराध कानून का राज समाप्त होने का स्पष्ट प्रमाण: तेजस्वी

पटना:
बिहार प्रदेश राष्ट्रीय जनता दल के प्रवक्ता एजाज़ अहमद ने कहा कि जहानाबाद में अभिराम शर्मा और मसौढ़ी में दिनेश शर्मा दोनों चाचा भतीजे की हत्या कर अपराधियों ने बिहार में सुशासन की सरकार को एक बार फिर बड़ी चुनौती दी है। बीजेपी के पूर्व विधायक के चाचा और चचेरे भाई को दो अलग-अलग जगहों पर एक साथ गोली मारकर हत्या कर अपराधियों ने पूरे राज्य में इस तरह की वारदात से पूरे बिहार में हड़कंप मचा दिया है ,और यह सिद्ध कर दिया कि बिहार में अपराध और अपराधी को रोकना सरकार के बस की बात नहीं है। अपराधी जब और जैसे चाहते हैं हत्या और अपराध की वारदातों को अंजाम देकर आराम से बच कर निकल जाते हैं। इस तरह की वारदातों से यह भी स्पष्ट हो गया कि बिहार में अपराधी मस्त हैं, पुलिस प्रशासन पूरी तरह से पस्त है ,डबल इंजन की नीतीश सरकार कुर्सी- कुर्सी के खेल में व्यस्त है ।
इन्होंने आगे कहा कि बिहार में लगातार हत्या ,अपहरण, बलात्कार, महिलाओं पर अत्याचार, लूट, डकैती और अपराधियों के आतंक से लोग त्रस्त हैं। इस तरह की वारदातों से यह स्पष्ट होता है कि बिहार में अपराध और अपराधियों के रहमों करम पर ही आमजन है और अपराधियों पर कानून का राज और खौफ पूरी तरह से समाप्त हो गया है , ऐसा लगता है कि बिहार में महाजंगलराज और आमजनों पर पुलिस का पुलिसिया राज चल रहा है।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *