उद्मिता जागरूकता कार्यक्रम का आयोजन

पटना। एमएसएमई मंत्रालय भारत सरकार के पटना स्थित एमएसएमई विकास कार्यालय द्वारा राम लखन सिंह यादव महाविद्यालय, अनिसाबाद, पटना के सभागार में एक दिवसीय उद्यमिता जागरूकता कार्यक्रम का आयोजन किया गया। कार्यक्रम की अध्यक्षता कॉलेज के प्राचार्य प्रोफेसर सुरेंद्र प्रसाद ने की। इस कार्यक्रम में जिला उद्योग केंद्र के अवकाश प्राप्त महाप्रबंधक श्री संजय कुमार वर्मा, एमएसएमई के अवकाश प्राप्त सहायक निदेशक श्री एसपी वर्मा, एमएसएमई के सहायक निदेशक श्री संजीव आजाद, कार्यक्रम संयोजक सहायक निदेशक श्री रविकांत, स्वावलंबन के सचिव एवं पत्रकार श्री अनमोल कुमार, कार्यक्रम संचालक श्री अंकेश कुमार, महाविद्यालय के उप प्राचार्य प्रोफेसर शंकर प्रसाद शाह, पूर्व प्राचार्य प्रोफेसर वीरेंद्र प्रसाद सिंह, प्रोफेसर अनादी प्रसाद यादव, प्रोफेसर राम राय विजय सिंह, प्रोफेसर अशोक कुमार यादव, श्रीमती मीना कुमारी, एनसीसी के श्री मुकेश कुमार के अलावा लगभग 120 छात्र-छात्राओं ने इस कार्यक्रम में हिस्सा लिया। महाविद्यालय के प्राचार्य प्रोफेसर सुरेंद्र प्रसाद ने दीप प्रज्वलित कर इस कार्यक्रम का विधिवत उद्घाटन किया।उन्होंने अपने संबोधन भाषण में उपस्थित छात्र-छात्राओं को उद्यमी बनने पर विशेष जोर दिया। स्वावलंबन के सचिव एवं पत्रकार श्री अनमोल कुमार ने एमएसएमई के इस कार्यक्रम को बेरोजगारी दूर करने के लिए बहुत ही सराहा। जिला उद्योग केंद्र के महाप्रबंधक श्री संजय कुमार वर्मा ने प्रधानमंत्री रोजगार सृजन कार्यक्रम एवं मुद्रा लोन पर विशेष जानकारियां दी। श्री एसपी वर्मा ने भी युवकों को उद्यमी बनने के लिए प्रेरित किया। एमएसएमई की सहायक निदेशक श्री संजीव आजाद ने प्रधानमंत्री विश्वकर्म योजना पर विशेष चर्चा किया। कार्यक्रम संयोजक सहायक निदेशक श्री रविकांत ने एमएसएमई के क्रियाकलापों के बारे में और वहां से मिलने वाली सुविधाओं के बारे में उपस्थित लोगों को विशेष जानकारियां दी। कार्यक्रम संचालक श्री अंकेश कुमार ने उपस्थित लोगों को रोजगार लगाने के लिए प्रेरित किया और कहा की उद्यम से बेरोजगारी की समस्या दूर हो सकती है। एनसीसी के छात्र-छात्राओं ने इस कार्यक्रम में बढ़ चढ़कर हिस्सा लिया और इसी तरह के और कार्यक्रम को आयोजित करने का भी आग्रह किया। अंत में महाविद्यालय के उप प्राचार्य प्रोफेसर शंकर प्रसाद सहने उपस्थित सभी अतिथियों एवं प्रतिभागियों का धन्यवाद ज्ञापन किया और कार्यक्रम के समापन की भी घोषणा की।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *