बच्चों की शिक्षा, कौशल विकास मनोरंजन को लेकर उपायुक्त ने दिए आवश्यक दिशा निर्देश

रांची: उपायुक्त राँची छवि रंजन की अध्यक्षता में मुख्य सचिव झारखण्ड सरकार द्वारा सम्प्रेक्षण गृह/बाल गृह/खुला आश्रय गृह/विशिष्ट दत्तक ग्रहण संस्थान में आवासित बच्चों के सर्वोत्तम देखभाल के संबंध में जारी मानक संचालन प्रक्रिया के अनुपालन हेतु बैठक आयोजित की गयी। समाहरणालय ब्लॉक ए स्थित उपायुक्त सभागार में आयोजित बैठक में जिला समाज कल्याण पदाधिकारी, जिला बाल संरक्षण पदाधिकारी, असैनिक चिकित्सक-सह- मुख्य चिकित्सा पदाधिकारी, जिला शिक्षा अधीक्षक, अधीक्षक रिनपास शल्य काँके राँची, अधीक्षक, सभी बाल गृह, स्वंय सेवी संस्था उपस्थित थे।

बैठक में उपायुक्त ने मानक संचालन प्रक्रिया हेतु जिला समाज कल्याण पदाधिकारी, राँची, जिला शिक्षा अधीक्षक, जिला बाल संरक्षण पदाधिकारी, गृहपति सम्प्रेक्षण गृह डुमरदगा को सम्प्रेक्षण गृह में दैनिक दिनचर्या मानक संचालन प्रक्रिया के अनुरूप बनाने का निर्देश दिया। उन्होंने सम्प्रेक्षण गृह / बाल गृह में आवासित सभी बच्चों को मानक संचालन प्रक्रिया के तहत नामांकन सुनिश्चित करने का निर्देश जिला शिक्षा अधीक्षक को दिया।

उपायुक्त द्वारा सम्प्रेक्षण गृह डुमरदगा, राँची में पुस्तकालय स्थापित करने में होने वाले व्यय का आकलन कर प्रस्ताव उपस्थापित करने हेतु जिला शिक्षा अधीक्षक, जिला बाल संरक्षण पदाधिकारी, निदेशक, जिला ग्रामीण विकास अभिकरण, राँची, गृहपति सम्प्रेक्षण गृह डुमरदगा, राँची की टीम गठित करने का निर्देश दिया गया। साथ ही उपायुक्त द्वारा DMFT & CSR मद से राशि उपलब्ध कराने की भी बात कही गयी।

बैठक के दौरान उपायुक्त ने जिला खेल पदाधिकारी को सम्प्रेक्षण गृह डुमरदगा, राँची का निरीक्षण कर खेल की विभिन्न संभावनाओं का आकलन करते हुए प्रस्ताव उपस्थापित करने का निर्देश दिया गया कि कौन-कौन खेल बच्चों के सुरक्षा को ध्यान में रखते हुए उचित हैं। साथ ही 15 जुलाई तक बच्चों के बीच प्रस्तावित खेलकुद कार्यक्रम सुनिश्चित करने का भी निर्देश दिया गया।

उपायुक्त द्वारा सम्प्रेक्षण गृह को एकान्तरी (Alternant) में योग एवं व्यायाम के संचालन हेतु सिविल सर्जन द्वारा योगा शिक्षक उपलब्ध कराने हेतु निदेशित किया गया।

बैठक के दौरान उपायुक्त श्री छवि रंजन द्वारा जिला समाज कल्याण पदाधिकारी को निर्देशित करते हुए आदेश दिया कि सम्प्रेक्षण गृह में बच्चों का पढ़ाई के साथ-साथ बच्चों एवं शिक्षकों की उपस्थिति सुनिश्चित कर प्रतिवेदन प्रतिदिन उपलब्ध कराएं एवं किन-किन विषयों की पढ़ाई कराई जा रही है इससे संबंधित प्रतिवेदन भी उपलब्ध कराने का निर्देश दिया गया।

उपायुक्त महोदय द्वारा सम्प्रेक्षण गृह/बालगृह में दैनिक दिनचर्या तैयार कर प्रतिदिन का रिपोर्ट गृहपति द्वारा जिला समाज कल्याण पदाधिकारी के माध्यम से उपलब्ध कराने।का निर्देश दिया गया है।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *