कांग्रेस की राष्ट्रीय प्रवक्ता अलका लांबा ने भाजपा पर आतंकवादियों को पनाह देने का लगाया आरोप,दिए सात सबूत

रांची : कांग्रेस की राष्ट्रीय प्रवक्ता अलका लांबा ने भाजपा पर हमला करते हुए कहा कि भाजपा राष्ट्रवाद की आड़ में देश में आतंकवाद को बढ़ावा देने का काम  कर रही है. उन्होंने आतंकवादी के साथ भाजपा नेताओं का फोटो दिखाते हुए कहा- भाजपा का आतंकवादियों से नाता है यह रिश्ता क्या कहलाता है.

कांग्रेस प्रवक्ता अलका लांबा ने पहला खुलासा राजस्थान के उदयपुर में हुई घटना का किया. कहा कि कन्हैया लाल की हत्या में शामिल मो.रियाज अंसारी का संबंध राजस्थान के पूर्व गृह मंत्री गुलाबचंद कटारिया के साथ रहा है. उनके साथ फोटो दिखाते हुए कहा कि मो रियाज भाजपा का सक्रिय सदस्य है. घटना का खुलासा होने के बाद भाजपा रियाज को बचाने के लिए एनआईए जांच करवा रही है.जिससे इस मामले में दोषियों पर पर्दा डाला जा सके.

उन्होंने कहा कि अशोक गहलोत ने इस घटना में शामिल अपराधियों को गिरफ्तार करवाया और परिजनों को मुआवजा दिया. दिनों बच्चे को सरकारी नौकरी देने की घोषणा किया गया.

दूसरा खुलासा जम्मू-कश्मीर में अमरनाथ यात्रा में आतंकवादी घटना का किया.उन्होंने कहा कि इस घटना में तालिब हुसैन को पकड़ा. गिरफ्तार तालिब हुसैन भाजपा का सदस्य निकला. यह लस्करे तोयबा को हथियार सप्लाई करता था.

तीसरा खुलासा महाराष्ट्र में कैमिस्ट उमेश कौल्हे की घटना का किया.कहा कि हत्या में शामिल इरफ़ान खान है.इरफ़ान खान का नवनीत राणा के साथ पारिवारिक रिश्ता है. इसमें भाजपा इरफ़ान खान को बचाना चाहती है. इसमें राणा दंपत्ति के लिए चुनाव में प्रचार-प्रसार किया था.

वहींचौथा खुलासा 2020 में जम्मू-कश्मीर में आतंकवादी को हथियार सप्लाई करने में सेना ने खुलासा किया था. इसमें जो आरोपी है वह ताहिर अहमद मीर है जो भाजपा का सरपंच है.हिजबुल कमांडर नावेद बाबू का इसका रिश्ता है. उसको हथियार पहुंचाने का काम करता था.इसी ने पुलवामा की घटना को अंजाम दिया था.

इसके बाद पांचवां खुलासा 2017 में एटीएस की टीम ने अवैध टेलीफोन एक्चेंज का खुलासा किया था. इसमें आईएसआई के11 लोगों को गिरफ्तार किया था. गिरफ्तार व्यक्ति का नाम ध्रव सक्सेना है. भाजपा आईटी सेल का सदस्य था. मुख्यमंत्री शिवराज सिंह के साथ का संबंध रहा है.

 छठा खुलासा  2019 एमपी में टेरर फंडिंग का किया. कहा कि इसमें गिरफ्तार शख्स का नाम बलराम सिंह है. बलराम सिंह कोई और नहीं बजरंग दल का नेता है. वह आतंकवादी को टेरर फंडिंग करता था.

 सातवां खुलासा असम की घटना का किया. यहां भी आतंकवादियों को टेरर फंडिंग का मामला सामने आया था. घटना 2017 में आरोपी निरंजन हौजाई को एनआईए की विशेष अदालत में पेश किया गया. उनपर आरोप था की आतंकवादियों को फंडिंग करता है. इसके साबुत भी मिले. दोषी करार देते हुए उम्र कैद की सजा सुनाई गई. एक हजार करोड़ के वित्तीय घोटाला का आरोपी पाया गया.  

कांग्रेस प्रवक्ता अलका लांबा ने कहा कि इस तरह के कई साबुत कांग्रेस के पास उपलब्ध है. इसमें साफ़ झलकता है की भाजपा हमेशा आतंकवाद को बढ़ावा देते रही है. राष्ट्रवाद की आड़ में आतंकवाद के आग में देश में झौकना चाहती है. लेकिन कांग्रेस इसमें चुप नहीं रहेगी. लोकतान्त्रिक तरीके से जनता के सामने रखेगी और भाजपा को बेनकाब करेगी. इस प्रेसवार्ता में प्रदेश अध्यक्ष राजेश ठाकुर, प्रवक्ता राजीव रंजन प्रसाद, तौफिक आलम और आभा सिंह मौजूद थीं.

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *