ईडी ने सीएम के विधायक प्रतिनिधि पंकज मिश्र से पांच घंटे तक पूछताछ करने के बाद छोड़ा, मिले कई अहम इनपुट

रांचीः ईडी ने सीएम हेमंत सोरेन के विधायक प्रतिनिधि पंकज मिश्रा से पांच घंटे तक पूछताछ करने के बाद छोड़ दिया है। सूत्रों के अनुसार पूछताछ के क्रम में ईडी को कई अहम इनपुट भी मिले हैं। जिसके आधार पर आगे की कार्रवाई की जाएगी। पंकज मिश्र के कई करीबियों ने भी सोशल मीडिया में उनके छोड़े जाने के बारे में लिखा है। कहा है कि वे साहेबगंज वापस आ रहे हैं। बताते चलें कि शुक्रवार को सीएम हेमंत सोरेन के विधायक प्रतिनिधि पंकज मिश्र के आवास सहित 20 ठिकानों पर ईडी ने छापेमारी की थी। इनमें दाहू यादव : जहाज संचालक के घर व होटल, साहिबगंज, छोटू यादव : पत्थर कारोबारी, साहिबगंज, बेदू खुडानिया : पत्थर कारोबारी, साहिबगंज, संजय दिवान : स्वर्ण व्यवसायी, साहिबगंज, टिंकल भगत : पत्थर कारोबारी, मिर्जाचौकी, पतरू सिंह : पत्थर कारोबारी, मिर्जाचौकी, राजीव कुमार : पत्थर कारोबारी, मिर्जाचौकी, निमाय सील : अनाज कारोबारी, बरहेट, भगवान भगत : पत्थर कारोबारी, बरहड़वा, भावेश भगत : पत्थर कारोबारी, बरहड़वा, कृष्णा साह : पत्थर कारोबारी, बरहड़वा, सुब्रतो पाल : पत्थर कारोबारी, बरहड़वा, सोनू सिंह : पत्थर कारोबारी, राजमहल और कन्हैया खुडानिया : पत्थर कारोबारी, साहिबगंज के यहां ईडी ने रेड किया था। इधर बीजेपी सांसद निशिकांत दुबे ने ट्वीट कर पंकज मिश्रा व उनके सहयोगियों के ठिकाने से पांच करोड़ से अधिक रुपयों की बरामदगी का दावा किया है। इसके अलावा इस पूरी छापेमारी में ईडी को करोड़ों के लेन-देन व जमीन से संबंधित दस्तावेज भी मिले हैं, जिसकी छानबीन की जा रही है।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *