राहुल गांधी की याचिका गुजरात कोर्ट से खारिज करने मामले में कांग्रेसियों ने संकल्प मार्च निकाला

रांची: गुजरात हाईकोर्ट द्वारा राहुल गांधी की संसद सदस्यता की याचिका खारिज करने मामले में प्रदेश कांग्रेसियों संकल्प मार्च निकाला। संकल्प मार्च कांग्रेस भवन से अलबर्ट एक्का चौक तक पहुंचा। इसमें सैकड़ो कांग्रेस कार्यकर्ता शामिल हुए। भारी बारिश के बीच हाथों में केन्द्र की अहंकारी सरकार के खिलाफ तख्तीयां लेकर एकजुटता संकल्प मार्च में शामिल हुए।
एकजुटता संकल्प मार्च को संबोधित करते हुए प्रदेश कांग्रेस अध्यक्ष राजेश ठाकुर ने कहा कि राहुल गांधी ने हमेशा सच की लडाई लड़ी और आगे भी लड़ते रहेंगे। ललित मोदी, निरव मोदी, विजय मालिया, जतिन मेहता, मेहुल चोकसी जैसे भगोड़े मोदी सरकार के निगरानी में जनता का पैसे लेकर विदेश पहुंच गए, भाजपा ने उन्हें आजाद कर दिया, पर झूठ की चाले चलकर एक राजनीतिक साजिश के तहत राहुल गांधी को कटघरे में खड़ा कर संसद से निलंबित कर दिया। उन्होंने कहा कि अहंकारी सत्ता चाहती है कि जनता के हितों का सवाल न उठें, देश के लोगों की जिंदगियों को बेहतर बनाने वाले सवाल न उठे, महंगाई पर सवाल न पूछे जाएं, युवाओं के रोजगार पर कोई बात न हो, किसानों की भलाई की आवाज न उठे, महिलाओं की हक की बात न हो, श्रमिकों के सम्मान का सवाल न उठाया जाए, सत्ता सच को दबाने के लिए हर हथकंडा अपना रही है

कांग्रेस विधायक दल के नेता सह ग्रामीण विकास मंत्री आलमगीर आलम ने कहा कि अहंकारी सत्ता जनता के हितों से जुड़े सवालों से भटकानें के लिए साम, दाम, दंड भेद सभी हथकंडा अपना रही है। लेकिन सत्य पराजित नहीं हो सकता।
वित्त मंत्री डॉ रामेश्वर उरांव ने कहा कि जनता की ताकत के आगे न तो सत्ता का अहंकार ज्यादा दिन टिकेगा और न ही सच्चाई पर झूठ का पर्दा। राहुल गांधी अहंकारी सत्ता के सामने जनता के हितों से जुड़े सवालों की ज्योति जलाकर रखी है।
स्वास्थ्य मंत्री बन्ना गुप्ता ने कहा कि तमाम हमले वो अहंकारी भाजपा सरकार के हथकंडों के बावजूद एक सच्चे देश प्रेमी की तरह जनता से जुड़े सवालों को राहुल जी उठाने से पीछे नहीं हटे। जनता के दर्द बांटने के कर्तव्य पथ पर डटे हुए हैं।
कृषि मंत्री बादल ने कहा कि सत्य की जीत होगी, जनता की आवाज जीतेगी, देश अब मोदी जी की भ्रष्टाचार पर दोहरी नीति से अवगत हो चुकी है।
विधायक दीपिका पांडेय सिंह ने कहा कि कांग्रेस के कार्यकर्ता इस राजनीति साजिश से न डरेगा और न डरता है। हम राजनीति और कानूनी लड़ाई दोनों लड़ेंगे।
इस अवसर पर मुख्य रूप से विधायक रामचन्द्र सिंह, मार्केटिंग बोर्ड के अध्यक्ष रवीन्द्र सिंह, आवास बोर्ड के चेयरमैन संजय लाल पासवान, युवा आयोग के अध्यक्ष कुमार गौरव, महासचिव अमुल्य नीरज खलखो, राकेश सिन्हा, विनय सिन्हा दीपू, अजय नाथ शाहदेव, गजेन्द्र सिंह, सतीष पॉल मंजुनी, रामाकांत आनंद, आलोक तिवारी, अमरेन्द्र सिंह, बेलस तिर्की, डॉ कुमार राजा, डॉ राकेश किरण महतो, सुरेन राम, अभिलाष साहू, केदार पासवान, अजहर पप्पू, राजेश कुमार शर्मा, डॉ राजीव नारायण प्रसाद, अजय सिंह, संजय कुमार छोटू सिंह, शहीद अहमद, प्रिंस बट्ट,दिनेश लाल सिन्हा, विक्की ठाकुर, वशिष्ट लाल पासवान, सैयद हसनैन जैदी, संजय सरैया कमलेश, दिनेश लाल सिन्हा, निरंजन पासवान, जगदीश साहु, सूर्यकांत शुक्ला, गुलाम रब्बानी, रिंकू तिवारी, रेखा कौर, प्रियदर्शनी, अर्चना मिर्धा, पिया बर्मन, अनिल कुमार, जगदीश महतो सहित सैकड़ो कांग्रेसजन शामिल थे।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *