अग्रसेन भवन में तीन दिवसीय सावन महोत्सव का समापन, चार बेस्ट स्टॉल पुरस्कृत

रांची: अग्रवाल सभा रांची की महिला समिति शाखा के तत्वधान में महाराजा अग्रसेन भवन में आयोजित 24 वां तीन दिवसीय सावन महोत्सव सह हस्तशिल्प कला प्रदर्शनी मेला का शुक्रवार को समापन हो गया। समापन समारोह के मुख्य अतिथि रांची जिला मारवाड़ी सम्मेलन के अध्यक्ष सुरेश चंद्र अग्रवाल ने महिला समिति द्वारा किए जा रहे कार्यों की सराहना करते हुए कहा कि महिलाएं व्यवसाई के क्षेत्र मे भी उत्कृष्ट कार्य कर रही है। तथा ऐसे आयोजनों से महिलाओं को आर्थिक रूप से अधिक स्वावलंबी, सशक्त जागरूक एवं आत्मनिर्भर तथा उनकी प्रतिभा क्षमता सेवा एवं जुनून नई ऊंचाइयों पर ले जाने को तत्पर है। ऐसे मेले से लघु कुटीर उद्योग एवं छोटे स्तर पर अपने घरों से काम करने वाली महिलाओं को एक ही छत के नीचे बेहतरीन प्लेटफार्म उपलब्ध होता है जिससे वे अपने उत्पादों का प्रदर्शन कर पाती है और उन्हें उसका सही मूल्य मिल पाता है।
मुख्य अतिथि सुरेश चंद्र अग्रवाल को अग्रवाल सभा के अध्यक्ष नंदकिशोर पाटोदिया ने पुष्प गुच्छ एवं मोमेंटो देकर स्वागत किया।
तीन दिनी सावन महोत्सव मेले मे 100 से भी ज्यादा स्टाल लगाए गए जिसमें रांची सहित जयपुर, कोलकाता, बनारस, भागलपुर, पटना सहित अन्य स्थानों से आई महिलाओं ने जयपुरिया आभूषण ज्वेलरी, कोलकाता से ढेरों डिजाइनर साड़ियां,सलवार सूट छोटे बच्चों के स्पेशल कपड़े, नेपाली कंबल, चादरें, इमिटेशन ज्वेलरी तरह-तरह की नवीनतम डिजाइनो में रंग-बिरंगे वंदनवार, राखियां, सजावट के सामान श्रृंगार की सामग्री,हस्तशिल्प उत्पादों, चांदी की राखियां, पूजा की सामग्री ,शादी के लहंगे, इंडो वेस्टर्न ड्रेसेस, सहित अन्य सामानों के स्टॉल लगाए गए। सभी स्टॉलो में भारी भीड़ रही एवं हजारों महिलाओं खूब खरीदारी की। समारोह में अग्रवाल सभा महिला समिति द्वारा मेले में बेस्ट स्टॉल लगाने वाली 4 महिलाओं राजश्री राठी, अनुदिता पोद्दार, विभा गुप्ता एवं विनीता डालमिया को पुरस्कार देकर सम्मानित किया गया। कार्यक्रम का संचालन सावन महोत्सव की संयोजिका अलका सरावगी ने की एवं धन्यवाद- ज्ञापन अग्रवाल सभा के मंत्री मनोज चौधरी ने की। कार्यक्रम में अग्रवाल सभा महिला समिति की संयोजिका रूपा अग्रवाल, अलका सरावगी,मेले की सह संयोजिका अनुसुइया नेवटिया, रीना सुरेखा, अनु पोद्दार, मंजू केडिया, नैना मोर, उर्मिला पाड़िया, बीना बुबना, बीना मोदी, बबीता नारसरिया, रीता केडिया, जया बिजावत, सीमा टांटिया, रेनू छापरिया, मधु सराफ, सुधा अग्रवाल, प्रीति पोद्दार, गीता डालमिया, लक्ष्मी पाटोदिया, विद्या अग्रवाल, संगीता अग्रवाल, सरिता मोदी, सुशीला पोद्दार, शोभा हेतमसरिया, प्रीति बंका, छाया अग्रवाल,अरुणा गुप्ता, मीरा टिबडेवाल, आदि के अलावे अग्रवाल सभा के सभी पदाधिकारीगण एवं कार्यकारिणी के सदस्यगण उपस्थित थे। उक्त जानकारी अग्रवाल सभा के प्रवक्ता सह मीडिया प्रभारी संजय सर्राफ ने दी

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *