राज्यपाल ने दुमका में किया झंडोत्तोलन कहा, झारखंड तेजी से विकास के पथ पर अग्रसर

रांची। राज्यपाल रमेश बैस ने दुमका में झंडोत्तोलन किया झंडोत्तोलन करने के बाद उन्होंने संबोधित करते हुए कहा कि झारखंड तेजी से विकास के पथ पर अग्रसर है झारखंड सरकार सुदूर इलाकों में रह रहे नागरिकों तक विकास की किरण पहुंचाने के लिए कृत संकल्पित है निरंतर प्रयासों का ही नतीजा है कि राष्ट्रीय एवं अंतर्राष्ट्रीय स्तर पर झारखंड ने कई क्षेत्रों में अपनी विशिष्ट पहचान बनाई है कृषि ग्रामीण विकास शिक्षा स्वास्थ्य के साथ-साथ राज्य में औद्योगिक एवं पर्यटन विकास तथा नवाचार को भी सरकार बढ़ावा दे रही है राज्य में कुपोषण एनीमिया और शिशु मृत्यु दर में कमी आई है सड़क मार्ग रेल मार्ग एवं वायु मार्ग का विस्तार हुआ है संथाल परगना के क्षेत्र में भी विकास की गति तेज हुई है देवघर एयरपोर्ट का उद्घाटन किया जा चुका है यहां से कोलकाता और दिल्ली के लिए नियमित उड़ानें संचालित हो रही हैं भारत सरकार की रीजनल कनेक्टिविटी स्कीम के तहत दुमका से कोलकाता पटना और रांची के लिए सीधी उड़ान सेवा के लिए रूट स्वीकृत किया गया है साहिबगंज में राष्ट्रीय जलमार्ग एक के तहत गंगा नदी पर जल मार्ग विकास परियोजना के तहत मल्टीमॉडल टर्मिनल का निर्माण किया गया है साहिबगंज के आर्थिक एवं सामाजिक विकास के लिए एक औद्योगिक सह लॉजिस्टिक पार्क का भी निर्माण किया जाना प्रस्तावित है झारखंड की 70% से ज्यादा आबादी गांव में रहती है इसके लिए सरकार द्वारा ग्रामीण अर्थव्यवस्था को सुदृढ़ करने के लिए बहुआयामी प्रयास किए जा रहे हैं उन्होंने कहा कि किसानों की खुशहाली पर ही राज्य की खुशहाली निर्भर होती है सरकार कृषि के विकास एवं किसानों को सशक्त बनाने के लिए हर संभव प्रयास कर रही है उन्होंने कहा कि विकास का लाभ राज्य के सभी वर्गों विशेषकर वंचित वर्गों तक पहुंचे सरकार इस दिशा में प्रयास कर रही है जनता की सहभागिता एवं रचनात्मक सहयोग से राज्य के समक्ष आने वाली चुनौतियों का सामना करने में सरकार सक्षम होगी ऐसा मेरा विश्वास है।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *