सरयू राय जी अब तो हमका माफी देई दो

जमशेदपुर। जमशेदपुर में शुक्रवार को अजीब दास्तां देखने को मिली। इस नजारे ने सभी को हैरत में डाल दिया है। मौका था मौका था साकची के बंगाल क्लब में आयोजित बांग्ला नववर्ष पोइला बैसाख के कार्यक्रम का, जहां मंत्री बन्ना गुप्ता व विधायक सरयू राय बतौर अतिथि उपस्थित थे। वहां झामुमो के विधायक मंगल कालिंदी भी मौजूद थे, लेकिन वे अपना भाषण देकर जल्दी निकल गए। कार्यक्रम समाप्त होने तक बन्ना गुप्ता व सरयू राय अगल-बगल के सोफे पर बैठे रहे।
शुरुआती गुफ्तगू के बाद दोनों में विशेष बातचीत नहीं हुई। सरयू चुपचाप दर्शकों को निहार रहे थे, जबकि बन्ना पास में बैठे बंगाल क्लब के अध्यक्ष व शहर के वरिष्ठ अधिवक्ता तापस मित्रा से लगातार बातचीत कर रहे थे। बीच-बीच में मुस्कुरा रहे थे। कार्यक्रम समाप्त होने पर सरयू राय बिना भोजन किए निकल गए, जबकि बन्ना ने आयोजकों के साथ लाइन में लगकर दोपहर का भोजन किया। खास यह रहा कि जब मंत्री बन्ना गुप्ता ने विधायक सरयू राय के पैर छुए और आशीर्वाद मांगा, तो वहां मौजूद हर कोई भौंचक रह गया। हालांकि बन्ना गुप्ता ने पहली बार सरयू के पैर नहीं छुए हैं, लेकिन हालिया घटनाओं की वजह से यह बड़ी बात है।
मंत्री ने बंग्ला में दिया भाषण
पोइला बैसाख के कार्यक्रम में मंत्री बन्ना गुप्ता ने बांग्ला में संबोधन शुरू किया तो दर्शक दीर्घा से तालियां गूंजने लगीं। हालांकि बन्ना बांग्ला बोलने में लड़खड़ाने लगे, तो हिंदी भी बोलने लगे। थोड़ी देर बाद उन्होंने कहा कि भूल-चूक माफ करें, मैं अच्छी तरह बांग्ला नहीं बोल पाता हूं। अंत में उन्होंने बंगाल क्लब के सदस्यों को यह आश्वासन देकर खुश कर दिया कि शताब्दी वर्ष में कार्यक्रमों के लिए वह विधायक निधि से भी मदद करेंगे।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *