सीएम आवास गेट नंबर दो से सीएम का कारकेट निकला,सभी वाहन खाली थे
रांची: जमीन घोटाले में सीएम आवास के अंदर सीएम से ईडी पूछताछ कर रही है। वहीं सीएम आवास गेट नंबर दो से सीएम का कार्किट निकला है। अधिकांश वाहन खाली था। अब यह कार्कित कहां गया उसकी जानकारी नहीं मिल रही है। जानकार सूत्रों की मानें तो सीएम आवास के अंदर गई तो टूरिस्ट बस राजभवन जाने की तैयारी में है। वहीं सीएमओ ने राजभवन से समय मांगा है। सीएमओ के अंदर राज्य के डीजीपी और गृह सचिव अंदर है। यानी कुछ बड़ा होने वाला है।

