आपसभी ईमानदारी से राज्य की करें सेवा , आपकी परवाह सरकार करेगी : सत्यानन्द भोगता

रांची : राज्य के मंत्री सत्यानन्द भोगता चतरा मे आयोजित पेंशन आभार रैली में मुख्य अतिथि के तौर पर शामिल हुए। मंत्री ने चतरा जिले के प्रसिद्ध फॉसीहारी तालाब पर बने शहीद स्थल पर पुष्पांजलि अर्पित कर रैली को रवाना किया। इसके बाद राज्य सरकार के विभिन्न विभागों के कर्मियों ने पूरे चतरा शहर में नाचते गाते, अबीर गुलाल लगाकर खुशियां मनाते हुए, हेमन्त सोरेन जिंदाबाद, सत्यानन्द भोगता जिंदाबाद के नारे लगाते हुए मुख्य कार्यक्रम स्थल चतरा के जवाहरलाल नेहरू स्टेडियम पहुँचे। मुख्य स्थल पर कार्यक्रम की शुरुआत मंत्री ने दीप प्रज्वलित कर शुभारंभ किया। इसके उपरांत कर्मियों ने माननीय मंत्री श्री भोगता को पुष्प गुच्छ अर्पित कर स्वागत किया। ततपश्चात माननीय मंत्री श्री भोगता ने इस सभा को सम्बोधित करते हुए सर्वप्रथम सभी कर्मियों को बधाई व शुभकामनाएं दी और कहा कि राज्य सरकार के कर्मी सरकार के रीढ़ की तरह हैं। विकास योजनाओं को जन जन तक पहुँचाने में इनकी सबसे बड़ी अहम भूमिका है। हेमन्त सरकार बेहद संवेदनशील सरकार है। सभी का ख्याल रखने वाली सरकार है। बिना कोई भेदभाव के सरकार हर वर्ग समुदाय के लिए ईमानदारी से खड़ी है। लोकतंत्र में सभी को अपना हक मांगने का अधिकार है। आपसभी ईमानदारी से राज्य की सेवा करें, आपसब की परवाह सरकार करेगी। सरकार राज्य के समुचित विकास के लिए कृत संकल्पित है। आनेवाले समयों में विभिन्न पदों पर बड़े पैमाने पर नियुक्तियां आनेवाली है। पचास हजार शिक्षकों की नियुक्ति का कैबिनेट ने स्वीकृति प्रदान कर दी है। NSDL में जमा राशि भी सरकारी कर्मियों को दिलाने के लिए आपके साथ हूँ।

कार्यक्रम में विक्रांत सिंह, प्रांतीय कोषाध्यक्ष नितिन कुमार, शिक्षक कुमार चंदन, उपेंद्र कुमार, पुलिस मेंस एसोसिएशन अध्यक्ष साहेब राम मुर्मू, शिक्षक संघ सिमरिया प्रखंड अध्यक्ष राजेश सिंह, महासचिव अजप्टा सचिदानंद सिंह, कर्मचारी संघ जिलाध्यक्ष बिरेंद्र पाठक, अवर वन सेवा संघ रवि कुमार समेत कई विभागों के हजारों कर्मचारी गण मौजूद रहे।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *