यह सम्मान सिर्फ मुझे ही नहीं, झामुमो के एक-एक कार्यकर्ताओं का सम्मान: बिनोद पाण्डेय

लोहरदगाः झारखंड मुक्ति मोर्चा लोहरदगा के पूर्व जिला उपाध्यक्ष युसूफ अंसारी ने आज शुक्रवार को केन्द्रीय कार्यालय पहुंचे। उन्होंने केंद्रीय महासचिव सह प्रवक्ता बिनोद पाण्डेय और केन्द्रीय प्रवक्ता सुप्रियो भट्टाचार्य से मुलाकात कर पुनः केंद्रीय महासचिव सह प्रवक्ता बनाए जाने पर बधाईयां दीं। उन्होंने नेता द्वय को बूके देकर सम्मानित भी किया। मौके पर महासचिव श्री पांडेय ने कहा कि झारखंड मुक्ति मोर्चा ने हमें सबकुछ दिया है। उन्होंने कहा कि झारखंड के दिशोम गुरू सांसद शिबू सोरेन एवं कार्यकारी अध्यक्ष सह मुख्य मंत्री हेमंत सोरेन ने मुझे पार्टी का केंद्रीय महासचिव सह प्रवक्ता ही नहीं राज्य मंत्री का दर्जा दिया है, यह पूरे झामुमो परिवार का सम्मान है। उन्होंने कहा कि यह सम्मान सिर्फ मुझे ही नहीं, बल्कि झामुमो के एक-एक कार्यकर्ताओं का सम्मान है। उन्होंने कहा कि झामुमो हमेशा गरीब, वंचित, असहायों के हक-अधिकार के लिए संघर्ष करती रही है जो आगे भी जारी रहेगा। महासचिव सह प्रवक्ता सुप्रियो भट्टाचार्य ने कहा कि सीएम हेमंत सोरेन की सरकार सभी क्षेत्रों में कई विकास के कार्य की है, जो अद्वितीय है। हमलोगों को आने वाले विगत वर्षों के चुनाव में भाजपा एवं आजसू गठबंधन को धूल चटाते हुए केंद्र सरकार को उखाड़ फेंकना है। जिसकी तैयारी में आप सभी झामुमो नेता और कार्यकर्ता अभी से ही एकजुट होकर लग जाएं। मौके पर लोहरदगा जिला के पूर्व उपाध्यक्ष युसूफ अंसारी ने कहा कि मंत्री का दर्जा प्राप्त झारखंड मुक्ति मोर्चा के महासचिव सह प्रवक्ता बिनोद पांडेय और महासचिव सह प्रवक्ता हमेशा ही गरीब-असहाय, आदिवासी, मूलवासी व मजदूरों के हक-अधिकार के लिए आवाज बुलंद करते रहे हैं। साथ ही लोगों के लिए मसीहा बनकर निरंतर सेवाभाव से वर्षों से पार्टी के लिए काम करते आये हैं। हमलोगों के लिए यह गर्व की बात है कि महासचिव सह प्रवक्ता सम्मानीय बिनोद पांडेय और सुप्रियो भट्टाचार्य जैसे साफ छवि के नेतृत्व हमारे पास हैं।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *