द्वितीय चरण में कर्रा, तोरपा और रनियां में कुल 63.23 प्रतिशत मतदान,22 मई को होगी मतों की गिनती

खूंटी : त्रिस्तरीय पंचायत आम निर्वाचन अंतर्गत द्वितीय चरण में जिले के कर्रा, तोरपा एवं रनियां प्रखण्ड में आज शांतिपूर्ण ढंग से मतदान संपन्न हुआ।  सभी 3 प्रखंडों में मतदाताओं ने अपने मताधिकार का प्रयोग किया। मतदान का समय प्रातः 7:00 बजे से अपराहन 3:00 बजे तक निर्धारित था। मतदान के दौरान उपायुक्त, पुलिस अधीक्षक, उप विकास आयुक्त एवं सामान्य प्रेक्षक ने विभिन्न मतदान केंद्रों का भ्रमण कर विधि व्यवस्थाओं का जायजा भी लिया। साथ ही प्रखण्डों के वरीय पदाधिकारियों ने अपने सम्बन्धित क्षेत्र में भ्रमणशील रहकर सफल मतदान सम्पन्न कराना सुनिश्चित किया।

द्वितीय चरण अंतर्गत जिले के कर्रा, तोरपा एवं रनियां प्रखंड में भयमुक्त वातावरण में निष्पक्ष व शांतिपूर्ण ढंग से मतदान संपन्न कराया गया है।

3 बजे अपराह्न तक हुए मतदान के आधार पर, प्रखंडवार मतदान का प्रतिशत निम्नलिखित है-:

■ कर्रा- 66.24%

■ तोरपा- 60.46%

■ रनियां- 63%

निर्वाचन कार्य के सुचारू रूप से संचालन को लेकर कृषि उत्पादन बाजार समिति, खूंटी में वज्रगृह एवं मतगणना केंद्र बनाया गया है। इसके अलावा प्रखंडवार मतगणना हॉल एवं टेबल भी निर्धारित किए गए हैं। दिनांक 22 मई को प्रातः 8:00 बजे से मतगणना की जाएगी।

उचित व्यवस्था का सफल परिणाम

पुख्ता सुरक्षा व्यवस्था के बीच मतदान कार्यों का सुचारू रूप से संचालन किया गया। मतदान में पुरूषों के साथ महिला, दिव्यांग, वृद्ध मतदाताओं ने भी उत्साह के साथ मतदान किया।  सभी मतदान केंद्रों पर सुरक्षा के पुख्ता इंतजाम थे। साथ ही राज्य निर्वाचन आयोग द्वारा जारी सभी दिशा-निर्देशों का पूर्ण पालन करते हुए द्वितीय चरण का मतदान सम्पन्न हुआ।

उल्लेखनीय हो कि, मतदान के सफल संचालन के लिए कुल 485 मतदान केंद्रों के लिए 485 मतदान दल गठित किया गया था।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *