सीएम ने 7वीं से 10वीं जेपीएससी के 252 सफल अभ्यर्थियों को सौंपा नियुक्ति पत्र, कहा आप राज्य का ख्याल रखें

रांचीः मुख्यमंत्री हेमंत सोरेन ने शुक्रवार को सातवीं से दसवीं जेपीएससी के 252 सफल अभ्यर्थियों को नियुक्ति पत्र सौंपा। खेलगांव के रामदयाल मुंडा कला भवन में आयोजित कार्यक्रम में सीएम हेमंत सोरेन ने कहा कि छठी सिविल सेवा परीक्षा पूरी होने में एक हजार दिन लग गए थे। सातवीं सिविल सेवा परीक्षा महज 250 दिनों में पूरी हुई। नियुक्त 252 अभ्यर्थियों में 32 बीपीएल परिवार के हैं। झारखंड राज्य भी अपने आप में बीपीएल है। इसे बीपीएल से बाहर निकालने का संकल्प लें। आप सभी का ख्याल हम रखेंगे, बस आप राज्य का ख्याल रखें। प्रभारी मुख्य सचिव अरुण कुमार सिंह ने कहा कि आनेवाले समय में भी जेपीएससी की सिविल सेवा परीक्षा समय पर पूरी होगी। विभागों से रिक्तियां मांगी गई हैं। शिक्षा मंत्री जगन्नाथ महतो ने कहा कि आनेवाले समय में हजारों पदों पर बहाली सिर्फ शिक्षा विभाग में होगी। इस बार दसवीं एवं 12 वीं की परीक्षा में सरकारी स्कूलों ने निजी स्कूलों की बराबरी की। शिक्षा सेवा के नवनियुक्त पदाधिकारियों के सहयोग से अगले वर्ष निजी विद्यालयों को पीछे छोड़ देंगे। बताते चलें कि 252 सफल अभ्यर्थियों में अपर समाहर्ता के 44, डीएसपी के 40, जिला समादेष्टा के 16, कारा अधीक्षक के दो, सहायक नगर आयुक्त के 65, झारखंड शिक्षा सेवा 41, अवर निबंधक के 10, सहायक निबंधक कृषि के छह, सहायक निदेशक सामाजिक सुरक्षा के दो, नियोजन पदाधिकारी के नौ तथा प्रोवेवेशन पदाधिकारी के 17 पद शामिल है।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *