स्वतंत्रता दिवस समारोह में कोरोना प्रोटोकाल का होगा पालन

गौतम ठाकुर
जामताड़ा : 75 वें स्वतंत्रता दिवस समारोह शहरी तथा ग्रामीण क्षेत्र में हर्षोल्लास पूर्वक मनाने को लेकर प्रखंड विकास पदाधिकारी कोसोल कुमार ने शुक्रवार को प्रखंड सभागार में विभिन्न विभाग के पदाधिकारियों के साथ बैठक की। बैठक के दौरान गत बैठक में तैयारी को लेकर लिए गए निर्णय के अनुपालन की समीक्षा की गई। शेष तैयारियों को समय से पूर्व पूर्ण करने को लेकर विभिन्न विभाग के पदाधिकारी को जिम्मेदारी दी गई। प्रखंड विकास पदाधिकारियों ने कहा कि स्वतंत्रता दिवस समारोह का आयोजन कोविड-19 प्रोटोकाल के अनुसार नियमित मास्क लगाने, भीड़-भाड़ वाले स्थानों पर शारीरिक दूरी बनाने, रखने के साथ संपन्न होनी चाहिए इसके लिए पदाधिकारियों को सजग रहने की जरूरत है।
स्वतंत्रता दिवस के महत्व पर चर्चा करते हुए राष्ट्रीय समारोह के रूप में मनाने को कहा गया। यह भी बताया गया कि इस वर्ष पूरा देश आजादी के 75 वें वर्षगांठ के रूप में मना रहा है। विभागीय निर्देश के आलोक में उन्होंने आजादी के अमृत महोत्सव अंतर्गत हर घर तिरंगा कार्यक्रम के तहत प्रत्येक सरकारी भवन,अर्द्धसरकारी भवन, कार्यालय पर 12 अगस्त से 15 अगस्त तक झंडा फहराने व राज्य सरकार के सभी पदाधिकारी,कर्मचारी, मानदेय पर कार्यरत कर्मचारियों को 13 से 15 अगस्त तक अपने घर पर झंडा लगाने को कहा। प्रखंड के सभी पुस्तकालयों व एल्डर्स क्लब में भी सम्मानपूर्वक ध्वजारोहण करने का निर्देश दिया।
नाला प्रखंड अंतर्गत एल्डर्स कल्ब व सभी पुस्तकालय भवनों पर सम्मानपूर्वक ध्वजारोहण सुनिश्चित कराने को कहा।
प्रखंड विकास पदाधिकारी ने कहा कि स्वतंत्रता दिवस का प्रमुख समारोह प्रखंड कार्यालय में होगा। समारोह के दौरान आकर्षक परेड की प्रस्तुति को लेकर जिला प्रशासन ने तैयारी शुरु कर दी है | स्तरीय पदाधिकारी परेड पूर्व अभ्यास का नियमित निरीक्षण भी करे। स्वतंत्रता दिवस कार्यक्रम।
15 अगस्त को दोपहर बाद 2:30 बजे उपायुक्त व पुलिस अधीक्षक स्वतंत्रता सेनानियों के आश्रितों को उनके आवास पर जाकर सम्मानित किया जायेगा।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *