आनंद एवं प्रेम का सुसमाचार देता है क्रिसमस पर्व:-प्रतिभा सुमन सुरीन

खूंटी: मुरहू स्थित श्योर सक्सेस कोचिंग सेंटर में रविवार को क्रिसमस गैदरिंग धूमधाम से मनाया गया । कार्यक्रम में मुख्य अतिथि के रुप मे शिक्षिका प्रतिभा सुमन सुरीन शामिल हुई। कार्यक्रम का उद्घाटन उन्होंने चरणी के समक्ष दीप प्रज्वलन कर किया। उन्होंने छात्र-छात्राओं को संबोधित करते हुए कहा क्रिसमस प्रेम,विश्वास,त्याग,समर्पण और सौहार्द का जन्म पर्व है। यह पर्व हमें परमेश्वर के उस बड़े प्रेम को बताता है जो उसने समस्त मानव जाति से किया. उसने अपने इकलौते बेटे यीशु को हमारे उद्धार के लिए दे दिया. ताकि लोग पाप में न मरें, वरन् यीशु के द्वारा अनंत जीवन को प्राप्त करें। संस्थान के निदेशक सकलदीप भगत ने कहा कि प्रभु यीशु का यह जन्म पर्व आनंद का सुसमाचार देता है, जीवन में निराश हताश लोगों में उम्मीद और आशा का संचार करता है। हमें प्रभु यीशु के शुभ समाचारों को जीवन में आत्मसात करना चाहिए।। कार्यक्रम में छात्र-छात्राओं ने कैरोल एवं नागपुरी गीतों पर एक से बढ़कर एक प्रस्तुति दी तथा उपस्थित सभी छात्र छात्राओं का भरपूर मनोरंजन किया इस दौरान म्यूजिकल चेयर गेम का भी आयोजन किया गया तथा विजेता प्रतिभागियों को पुरस्कृत किया गया। कार्यक्रम के दौरान काव्या के द्वारा बेहतरीन डांस प्रस्तुति तथा प्रिंस के द्वारा आकर्षक क्रिसमस ट्री बनाने के लिए मुख्य अतिथि प्रतिभा सुमन ने उन्हें सम्मानित किया। कार्यक्रम के सफल आयोजन में शिक्षिका रिया, शमिता ,रागिनी ,अंजलि , सुमित एवं पुष्कर का योगदान सराहनीय रहा कार्यक्रम का संचालन बिपाशा एवं आराध्या ने संयुक्त रूप से किया।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *