झारखंड स्टेट इलेक्ट्रिक सप्लाई वर्कर्स यूनियन का 9 नवंबर से अनिश्चितकालीन धरना

Ranchi :झारखंड स्टेट इलेक्ट्रिकक सप्लाई वर्कर्स यूनियन ने अपनी 12 सूत्री मांगों की पूर्ति के लिए दिनांक 9 नवंबर 2022 से अनिश्चित कालीन धरने का कार्यक्रम रखा था जिसकी सूचना उर्जा मंत्री ( मुख्यमंत्री एवं श्रमायुक्त राँची को भी दी गयी थी , जिस पर उर्जा विकास निगम ने 7 नवंबर को वार्ता बुलाई थी फिर अपरिहार्य कारणों से वार्ता की तिथि 9 नवंबर 2022 को साढ़े तीन बजे रखी गयी है.

इस परिस्थिती में यूनियन ने 9 नवंबर 2022 को पूर्व नियोजित अनिश्चित कालीन धरना को यथावत रखने का फैसला लिया है जो धुर्वा स्थित विद्युत मुख्यालय के गेट नंबर 1 में होगा।

ज्ञातव्य है कि यूनियन के साथ 9 सितंबर 2019, 23 फरवरी 2020, 25 नवंबर 2020 एवम् 17 अगस्त 2022 को प्रबंधन के साथ समझौता हुआ था लेकिन अभी तक तय मुद्दों को लागू नहीं किया गया है .
प्रमुख मांगों में चतुर्थ श्रेणी से तृतीय श्रेणी में नियुक्त पदाधिकारियों का पूर्व के स्थान पर वापसी , मानव दिवस कर्मियों को स्थायी करण, डिजिनेशन , मैपिंग को सभी संवर्ग में लागू करना आदि शामिल है .
यूनियन के प्रमुख अध्यक्ष वैद्यनाथ सिंह , अध्यक्ष कन्हैया सिंह , महामंत्री रामायण तिवारी और उप महामंत्री राजू चक्रवर्ती ने विज्ञप्ती जारी करते हुए ये जानकारी दी .

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *