पतरातू के बोट खिलाड़ियो ने केरल में आयोजित बोट चैंपियनशिप में दूसरा स्थान प्राप्त के क्षेत्र का नाम रौशन किया

पतरातू प्रखण्ड को खेल का गढ़ मन जाता है। पतरातू की धरती ने विभिन्न खेलो में दर्जनों खिलाड़ी एवं कोच दिए है जिन्होंने पतरातू का नाम अपनी खेल में जीत हासिल कर राज्य एवं राष्ट्रीय तथा अंतराष्ट्रीय लेबल पर रौशन किया है।इसी क्रम में एक बार फिर नेशनल लेबल पर जीत हासिल कर पतरातू की धरती के 13 बोट के खिलाड़ियों ने परचम लहराया है।9th नेशनल ड्रैगन एंड ट्रेडिशनल बोट चैंपियनशिप 2022 में झारखंड की टीम ने बेहतरीन प्रदर्शन करते हुए दूसरे स्थान पर कब्जा जमाया। केरल में आयोजित 9th नेशनल ड्रैगन एंड ट्रेडिशनल boat चैंपियनशिप में झारखंड के पतरातू प्रखंड से 13 खिलाड़ियों का चयन हुआ था जिन्होंने अपना 100% देखकर इस राष्ट्रीय स्तर की प्रतियोगिता में दूसरे स्थान पर अपनी धाकड़ अंदाज में धाक जमाते हुए सिल्वर मेडल प्राप्त किया। इस बात से पूरे पतरातू क्षेत्र सहित झारखंड में हर्ष का माहौल देखने को मिल रहा है। विभिन्न संस्थानों एवं क्षेत्र के जनप्रतिनिधियों द्वारा इन खिलाड़ियों को हार्दिक शुभकामनाएँ दी जा रही हैं। जिनमे मार्शल आर्ट्स कराटे के महागुरु शिहान प्रमोद पाठक ब्लैक बेल्ट 5th डॉन लिम्का बुक ऑफ वर्ल्ड रिकार्ड धारी सहित डॉ मनोज कराटे के राष्ट्रीय प्रशिक्षक सेंसी विकास पाठक सहित दर्जनों बड़े हस्तियों ने इन खिलाड़ियों के राष्ट्रीय स्तर पर शानदार जीत पर ढेर सारी शुभकानाएं दी साथ ही उनके उज्ज्वल भविष्य की कामना भी की ।500मीटर रेस प्रतियोगिता
पहला स्थान – केरल
दूसरा स्थान – झारखंड
तीसरा स्थान – केरल पुलिस टीम
झारखंड टीम के खिलाड़ी खिलाड़ी इस प्रकार है
कोच – संतोष कुमार
बिरसा टोपा – कप्तान
दिलेश्वर मुंडा – उप कप्तान
सुरेश महतो
अजय मुंडा
जुगेश महतो
कमलेश महतो
परमेश्वर मुंडा
योगेश मुंडा
दिलवार अंसारी
विकास महतो
दिवाकर महतो
अशोक मुंडा
उमेश महतो
शंकर महतो
हरिहरपुर पंचायत के संजय कुमार महतो ने कहा कि हमारे क्षेत्र के इन खिलाड़ियों के आगमन पर हम इनका जोरदार स्वागत करेंगे साथ ही अपने स्तर से हम इन्हें सम्मानित भी करेंगे। आखिर ऐसा हो भी क्यों ना इन्होंने पतरातू जैसे छोटे शहर को इतनी बड़ी उपलब्धि जो दिलाई है। पतरातू प्रखण्ड को खेल का गढ़ मन जाता है। पतरातू की धरती ने खेल में कई ऐसे खिलाड़ी एवं कोच दिए है जिन्होंने पतरातू का नाम राष्ट्रीय एवं अंतराष्ट्रीय स्तर पर ऊंचा किया है। मार्शल आर्ट्स कराटे में पतरातू के 51 अंतराष्ट्रीय खिलाड़ी पदक जीत चुके हैं। फुटबॉल एवं वॉली बॉल तथा एथलेटिकट्स में भी दर्जनों खिलाड़ी पतरातू का नाम राज्य एवं राष्ट्रीय स्तर पर पदक जीत कर रौशन किया है।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *