डॉ एस राधाकृष्णन शिक्षक प्रशिक्षण महाविद्यालय में विश्व आदिवासी दिवस के पूर्व संध्या पर कार्यक्रम का आयोजन

रजरप्पा: डॉ एस राधाकृष्णन शिक्षक प्रशिक्षण महाविद्यालय सुकरीगढा लारी रामगढ़ के बहुउद्देशीय सभागार में मंगलवार को विश्व आदिवासी दिवस के पूर्व संध्या पर कार्यक्रम का आयोजन किया गया। कार्यक्रम की शुरुवात डॉ एस राधाकृष्णन के चित्र पर मुख्य अतिथि के रूप में उपस्थित रामगढ़ के उप विकास आयुक्त रोबिन टोप्पो ,महाविद्यालय प्रबंधन समिति अध्यक्ष रितेश कुमार, समिति के सचिव संजय प्रभाकर, समिति के सदस्य मनीष कुमार, प्रभारी प्राचार्य रंजू वंदना होरो एवं समस्त शिक्षकों ने पुष्प अर्पित कर एवं दीप प्रज्वलित कर किया। इस दौरान मुख्य अतिथि ने कहा की आदिवासी लोग प्रकृति के पुजारी हैं। आदिवासी समाज की संस्कृति सभ्यता हमारी पहचान है।वही महा विद्यालय प्रबंधन समिति के अध्यक्ष रितेश कुमार ने उदबोधन सह- संबोधन में सभी को बधाई देते हुए आदिवासीयो के रीति-रिवाजों को सरंक्षण करने एवं प्रकृति की रक्षा करने की बातें कहीं।इसी क्रम में प्रबंधन समिति के सचिव संजय कुमार प्रभाकर ने जीवन के दर्शन आदिवासी की पहचान जोहार शब्दों के साथ हमें परिचित कराया।साथ ही समिति के सदस्य मनीष कुमार ने आदिवासियों की चर्चा आदिम जनजाति को पूर्व मानव कहा तथा आदिवासियों की कलाकृतियो, सभ्यता ,संस्कृति, रीति-रिवाजों को विस्तार से बताया। अंत में विषय प्रवेश की चर्चा प्राचार्य रंजू वंदना होरो ने कहा कि आदिवासी धर्म नहीं सभ्यता संस्कृति है और यह आदिवासी संस्कृति प्रकृति से जुड़ा हुआ है,इसलिए आदिवासी समाज पर्यावरण संरक्षण के लिए हमेशा प्रयासरत रहा है। कार्यक्रम में कुल गीत,स्वागत गीत, नागपुरी गीत, नृत्य तथा बिरसा मुंडा पर आधारित नाटक पर प्रशिक्षुओ नीतू, जया,पप्पू, हर्षिता, शशि, अर्चना, सुबेला, परवीन, निधि, सुजीत, संदीप, भावना,आनंद, हेमा, बबीता, अंजना, चंचल एवं विक्की द्वारा किया गया।
मंच संचालन बी एड प्रशिक्षु सुबेला एवं अर्चना के द्वारा किया गया।कार्यक्रम की देखरेख सहायक प्राध्यापक संजू रंजना हाेरो के द्वारा किया गया।कार्यक्रम का धन्यवाद ज्ञापन सहायक प्राध्यापक डॉ अशोक राम के द्वारा किया गया।मौके पर सहायक प्राध्यापक नयन कुमार मिश्रा , मो परवेज अख्तर, डीएलएड के प्रभारी विभागाध्यक्ष सुप्रिया बर्मन, व्याख्याता मुरारी कुमार दुबे,बाबू चंद्र प्रसाद सहित बी एड एवं डी एल एड के सभी प्रशिक्षु मौजूद थे।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *