मतदान केंद्रों पर मूलभूत आवश्यकताओं को सुनिश्चित कराने का निर्देश

खूंटी : त्रिस्तरीय पंचायत निर्वाचन के को लेकर सोमवार को सम्बन्धित निर्वाची पदाधिकारी की अध्यक्षता में अधिकारियों,कर्मियों व सुपरवाइजर के साथ बैठक हुई। 
बैठक के दौरान रूट चार्ट वैरिफिकेशन से सबंधित आवश्यक बिंदुओं पर चर्चा की गई। मौके पर प्रखण्ड विकास पदाधिकारी एवं अंचल अधिकारी ने विधि-व्यवस्था के संधारण एवं सुरक्षा के दृष्टिकोण से आवश्यक निर्देश दिए।
बैठक में पंचायत निर्वाचन से सम्बंधित विभिन्न पहलुओं पर चर्चा की गई। इसमें मतदान केंद्रों का आकलन एवं विश्लेषण कर बूथों पर आवश्यक मूलभूत सुविधाओं की उपलब्धता सुनिश्चित करते हुए व्यवस्थाओं को सुदृढ़ करने का निर्देश दिया। सभी बूथों पर पानी की उचित व्यवस्था के दृष्टिकोण से सभी आवश्यक व्यवस्था हेतु उचित कार्य योजना तैयार की गयी।
मतदान सामग्रियों का अध्ययन कर चुनाव हेतु पुख्ता तैयारी सुनिश्चित करने पर बल दिया। साथ ही साफ-स्वच्छ एवं निष्पक्ष चुनाव संपन्न कराने हेतु सभी को अपने स्तर से क्रियाशील रहने हेतु किया गया निर्देशित किया गया।

इस दौरान बिंदुवार निर्वाचन से सम्बंधित कार्यों की चर्चा की गई। इसमें पंजी संधारण, मतदान कर्मियों के आवागमन के लिए वाहन की सुविधाएं, प्रत्याशियों पर आचार संहिता के प्रावधानों के आलोक में सतत् निगरानी रखना व मतदाता जागरूकता संबंधी कार्य आदि बिन्दुओं पर विचार-विमर्श कर आवश्यक दिशा निर्देश दिया गया।

द्वितीय चरण में जिले के 3 प्रखंडों यथा कर्रा, तोरपा एवं रनियां प्रखंड में नामांकन प्रक्रिया शुरू है। इसमें ग्राम पंचायत के प्रादेशिक निर्वाचन क्षेत्रों की संख्या– कर्रा– 220 , तोरपा– 186, रनियां– 79
जबकि ग्राम पंचायत के मुखिया के निर्वाचन क्षेत्रों की संख्या– कर्रा– 19, तोरपा–16, रनियां– 7, पंचायत समिति के क्षेत्रीय निर्वाचन क्षेत्रों की संख्या– कर्रा– 22, तोरपा–19, रनियां– 8 एवं जिला परिषद के क्षेत्रीय निर्वाचन क्षेत्रों की संख्या- कर्रा– 2, तोरपा– 2, रनियां–1 निर्धारित है।

विदित हो कि त्रिस्तरीय पंचायत आम चुनाव के सफल संचालन हेतु विभिन्न कोषांगों का गठन करते हुए वरीय पदाधिकारियों के साथ पर्यवेक्षक, लिपिक व अन्य कर्मियों की प्रतिनियुक्ति की गई है। इसमें कुल 16 कोषांगों का गठन किया गया है।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *