ओम एक्सप्रेस मीडया ग्रुप का 10वां वार्षिक उत्सव समारोह मनाया

बीकानेर। ओम एक्सप्रेस मीडिया ग्रुप का दशम वार्षिक उत्सव बीकानेर जिला उद्योग संघ सभागार मे समारोह पूर्वक मनया गया। इस अवसर अपने उदगार व्यक्त करते हुए रामेश्वरानंद दताश्री ने कहा कठिनाइयों दौर मे समय समाचार सेवा को निरंतर जारी रखना बड़ा मुश्किल कार्य है। पत्रकार पक्ष और विपक्ष के हर पहलू कर ध्यान मे रखकर निष्पक्षता से कलम चलाकर आमजन को सही और सटीक खबरों से अवगत करा कर देश के विकास मे अपनी भागीदारी निभाए। स्वैच्छिक क्षेत्र विकास केंद्र के अध्यक्ष मुमताज मसीह राज्य मंत्री ने कहा की मीडया ही केवल एक ऐसा माध्यम है जो सरकार की योजनाओं को आमजन तक पहुंचाकर जन जागृति लाकर राहत मे मददगार है। वरिष्ठ पत्रकार मधु आचार्य ‘आशावादी ‘ने कहा की ओम एक्सप्रेस ने 9 वर्ष पहले जो पत्रकारिता क्षेत्र मे जो अलख जगाई थी वो आज के युवा पत्रकारों मार्गदर्शन दे रही है। महापौर सुशील कंवर राजपुरोहित ने कहा प्रवासी राजस्थानीयों मे बीकानेर की पहचान बनाने वाले मीडया ग्रुप की टीम साधुवाद की पात्र है। ऑनलाइन समाचार पत्र, न्यूज़ पोर्टल और मासिक पत्रिका का नेटवर्क के बारे मे प्रवासियो से कई बार जिक्र होता है। उन तक हमारी खबरें पहुंचाने मे ओम एक्सप्रेस महत्वपूर्ण भूमिका निभा रहा है। आरएनबी ग्लोबल यूनिवर्सिटी के वाइस चांसलर राकेश भार्गव ने प्रतिभाओ का सम्मानित करना बेहतर कार्य है इससे उनको प्रोत्साहित कर आगे बढ़ने का अवसर मिलता है।डॉ नीरज दइया स्वागत उद्घोषण मे पिछले 9 साल की गतिविधियों पर प्रकाश डाला। इस अवसर पर डॉ राम बजाज़ लेखक को प्रश्ननेल्टी अवार्ड और हरिराम अग्रवाल उद्योगपति को समाजरत्न अवार्ड से सम्मानित किया गया। द्वारका प्रसाद पचीसिया अध्यक्ष बीकानेर जिला उद्योग संघ, सुरेंद्र जैन महामंत्री जैन महासभा, वरिष्ठ साहित्यकार राजेंद्र जोशी,ज्ञान गोस्वामी, एड इंडिया, श्रीमती मीनाली माथुर आर्कीटेक,राजाराम सर्वणकार,एडवोकेट भंवरलाल बड़गुजर, पत्रकार भवानी जोशी नासिर जैदी , जितेंद्र व्यास, डॉ नीलम जैन, मंजीत सिंह राठौड़, विनोद भार्गव पवन दाधीच, गिरिराज खैरिवाल,राजेंद्र सोलंकी, सुमन खत्री,मांगीलाल दैया, श्याम तंवर,ऋषि व्यास, ज्योति प्रकाश रंगा रामकुमार पिंचा फोटोग्राफर, करनी दान कच्छावा नीतू आचार्य को सम्मानित किया गया। इस अवसर पर शहर गणमान्य नागरिक मौजूद थे। संपादक नितिन दैया ने बताया सम्मान समारोह मे 40 प्रतिभागियो का उल्लेखनीय योगदान के सम्मानित किया गया। प्रधान संपादक ओम दैया ने आभार प्रकट किया।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *