पीठासीन सहित मतदानकर्मियों का एक दिवसीय प्रशिक्षण आयोजित

खूंटी: लोक सभा चुनाव के मद्येनजर गठित प्रशिक्षण कोषांग द्वारा पीठासीन सहित अन्य मतदान कर्मियों के लिए बिरसा काॅलेज के सभागार में एक दिवसीय प्रशिक्षण कार्यक्रम का आयोजन किया गया। इस दौरान प्रशिक्षण कोषांग के वरीय पदाधिकारी सह परियोजना निदेशक, आईटीडीए आलोक शिकारी कच्छप  की उपस्थिति में उनके कार्य एवं दायित्वों की चर्चा करते हुए डिस्पैच सेंटर से लेकर मतदान समाप्ति के बाद कलेक्शन सेंटर तक किये जाने वाले समस्त कार्यों से विस्तार से अवगत कराया गया। प्रशिक्षण में तोरपा, अड़की और कर्रा प्रखंड के लिए प्रतिनियुक्त लगभग 1600 मतदानकर्मी शामिल थे।
मौके पर प्रशिक्षण कोषांग के वरीय पदाधिकारी ने कहा कि स्वतंत्र, निष्पक्ष और शांतिपूर्ण चुनाव संपन्न कराने में पीठासीन सहित अन्य मतदान कर्मियों की भूमिका अहम होती है। आप सभी ईमानदारी और लगन से प्रशिक्षण प्राप्त कर चुनाव कार्य संबंधित अपने दायित्व का सफलता के निष्पादित करेंगे।
प्रशिक्षण कार्यक्रम के दौरान प्रशिक्षण कोषांग के प्रभारी वरीय पदाधिकारी सह जिला भू-अर्जन पदाधिकारी ने मतदानकर्मियों को बताया कि 11-खूंटी लोक सभा (अजजा) निर्वाचन क्षेत्र के लिए जिला निर्वाचन पदाधिकारी सह उपायुक्त द्वारा 18 अप्रैल को अधिसूचना निर्गत की जाएगी। नाम निर्देशन करने की अंतिम तिथि 25 अप्रैल, नाम निर्देशन की संवीक्षा की अंतिम तारीख 26 अप्रैल, अभ्यर्थिताएं वापस लेने की अंतिम तारीख 29 अप्रैल, मतदान की तारीख 13 मई और 04 जून मतगणना की तिथि निर्घारित की गई है।
एएलएमटी सह प्रखंड विकास पदाधिकारी कुमुद कुमार झा ने मतदानकर्मियों को सुगम ढंग से डिस्पैच सेंटर से लेकर मतदान प्रक्रिया और कलेक्शन  सेंटर तक किये जाने वाले कार्यों के संबंध में बिंदुवार विस्तार से जानकारी दी। उन्होंने बताया कि निर्वाचन की अधिसूचना की घोषणा होने के साथ आदर्श आचार संहिता लागू है। आप सभी को  आदर्श आचार संहिता का पालन करना होगा और तटस्थ होकर अपने कार्यों  का निष्पादन कराना होगा। उन्होंने मतदानकर्मियो को निर्वाचन कार्य के दौरान आने वाली विविध समस्याओं की जानकारी दी। साथ ही समाधान के तरीका से अवगत कराया। पीठासीन सहित अन्य मतदान कर्मियों को चुनाव के संपूर्ण कार्य पद्धति से अवगत कराया गया।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *