हेमंत सोरेन और भानु प्रताप प्रसाद को आमने-सामने बैठाकर पूछताछ कर रही है ईडी

रांची: ईडी के अधिकारी ने भानु प्रताप प्रसाद को चार दिनों के रिमांड पर होटवार जेल से ईडी दफ्तर लाया है। उसे ईडी की टीम  कस्टडी में लेकर मंगलवार को तकरीबन दोपहर 12 बजे के आसपास  एयरपोर्ट रोड स्थित दफ्तर लेकर पहुंची। जिसके बाद ईडी के अधिकारी हेमंत सोरेन और भानु प्रताप प्रसाद को आमने-सामने बैठाकर पूछताछ कर रहे है। बताते चले कि  2 फरवरी को ईडी ने 5 दिनों की पूछताछ के लिए हेमंत सोरेन को रिमांड पर लिया है। जिसके तहत बुधवार को रिमांड अवधि का अंतिम दिन है। दरअसल बड़गई आंचल स्थित 8 एकड़ 47 डिसमिस जमीन की खरीद बिक्री के मद्देनजर ही  भानु प्रताप प्रसाद को भी ईडी ने रिमांड पर लिया है। इसी मामले में पूर्व मुख्यमंत्री हेमंत सोरेन की भी गिरफ्तारी हुई है। जिसको लेकर ईडी की टीम हेमंत सोरेन से  पिछले चार दिनों से पूछताछ कर रही है। अब इस मामले में नया खुलासा संभव है, जब ईडी की टीम  हेमंत सोरेन और भानु प्रताप प्रसाद को आमने-सामने बैठाकर पूछताछ करना शुरु कर दी है।

बड़गाई अंचल के अमीन से  ईडी की पूछताछ शुरु 

ईडी ने बड़गाई अंचल के प्राइवेट अमीन शसेंद्र महतो को समन भेजकर पूछताछ के लिए बुलाया था। जानकारी के अनुसार  शसेंद्र महतो ने बड़गाई अंचल की 8.46 एकड़ जमीन की नापी की है। जिसको लेकर  ईडी की टीम ने अमीन शसेंद्र महतो से पूछताछ शुरू कर दी है । वही, अमीन की पत्नी भी ईडी कार्यालय के बाहर अपने पति से साथ पहुंची हुई थी। उनकी पत्नी ने बताया कि शसेंद्र महतो ने अधिकारियों के कहने पर जमीन को खोज कर दिखाया था। जमीन नापी उसने नहीं की है। मेरे पति बेकसूर है।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *