एनटीपीसी केरेडारी कन्वेयर का काम अभी भी बंद

हजारीबाग: पांडु ग्राम में निर्माणधीन एल.एंड.टी कन्वेयर बेल्ट के कार्य को 20 दिनों से कुछ लोगों के निजी स्वार्थ के चलते बंद कर रखा है। कन्वेयर बेल्ट के कार्य को बंद करने का सबसे ज्यादा नुकसान भी ग्रामीणों को हो रहा है। एनटीपीसी एवं एल.एंड.टी के अधिकारियों द्वारा लगातार ग्राम वासियों को समझाया जा रहा लेकिन कुछ स्वार्थी लोग अपने मतलब के लिए गरीब मजदूरों कि जीविका को दांव पर लगा कर राजनीति कर रहें हैं। सरकारी कार्य में अवैध तरीके से बाधा उत्पन्न करना गैर कानूनी है एवं राष्ट्रीय हित की भी हानि है।

एनटीपीसी सदैव ही ग्रामीणों के हितों को ध्यान में रख कर ही कार्य करती है। इस समय भी ग्रामीणों को कच्चा एवं झूठे सपने दिखा कर बहकाया जा रहा है। राज्य सरकार के नियमों के तहत 24 लाख रूपय प्रति एकड़ सी.बी.ए के अंतर्गत ही भूमि का मुआवज़ा एनटीपीसी द्वारा किया जा रहा है। एनटीपीसी केरेडारी द्वारा पांडु टोला के घरों का भी भुगतान जारी है। परियोजना नैगम सामाजिक दायित्व के अंतर्गत लोगों के स्वरोजगार, स्वास्थ्य एवं शिक्षा के क्षेत्र में भी पूर्ण रूप से अपनी जिम्मेदारी को निभा रही है। एनटीपीसी केरेडारी प्रखंड में स्कूल बनाने के लिए भी प्रतिबद्ध है। लोगों के निजी स्वार्थ के कारण यहां के क्षेत्र का विकास में भी अवरोधन हो रहा है।

एल एण्ड टी को भी प्रतिदिन लाखों रूपय का नुकसान हो रहा है एवं जनवरी माह में 10 करोड़ रू की लागत की क्रेन को भी जलाया गया था। जिससे निर्माण कार्य में भी क्षति हुई है।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *