बिहार विधान परिषद चुनाव के लिए भाजपा के 4 प्रत्याशी घोषित

पटना : बिहार विधान परिषद की स्नातक और शिक्षक निर्वाचन कोटे की चार सीटों पर चुनाव और एक सीट पर उपचुनाव हो रहे हैं।नामांकन दाखिल करने की प्रक्रिया शुरू हो गई है, लेकिन महागठबंधन ने इसे लेकर अब तक अपने पत्ते नहीं खोले हैं। वहीं, भारतीय जनता पार्टी ने शुक्रवार को 5 में से 4 सीटों के लिए अपने प्रत्याशियों के नाम का ऐलान कर दिया है।
भाजपा ने विधान परिषद स्नातक कोटे की सारण सीट से महाचंद्र प्रसाद सिंह को उम्मीदवार बनाया है, जबकि गया स्नातक सीट से अवधेश नारायण सिंह और शिक्षक कोटे की कोसी सीट से रंजन कुमार को टिकट दिया है। वहीं, सारण शिक्षक निर्वाचन सीट के लिए हो रहे उपचुनाव में धर्मेंद्र सिंह पर दांव लगाया है।
विधान परिषद में शिक्षक कोटे की सारण सीट पर केदारनाथ पांडेय के निधन से रिक्त होने के कारण उपचुनाव हो रहे हैं। बिहार विधान परिषद की चार अन्य सीटें सदस्यों का कार्यकाल पूरा होने की वजह से मई में खाली होनी हैं।
बिहार विधान परिषद के स्नातक कोटे की सारण सीट से सदस्य वीरेंद्र नारायण यादव, गया सीट से अवधेश नारायण सिंह और शिक्षक कोटे की गया सीट से संजीव श्याम सिंह, कोसी सीट से संजीव कुमार सिंह का कार्यकाल 8 मई को पूरा हो रहा है। भाजपा ने स्नातक कोटे की गया सीट से निवर्तमान सदस्य अवधेश नारायण सिंह पर ही इस बार भी भरोसा जताया है।
उपचुनाव के लिए नामांकन की प्रक्रिया चल रही है, जो 13 मार्च तक चलेगी। 14 मार्च को नामांकन पत्रों की जांच और नामांकन की वापसी 16 मार्च को होगी। 31 मार्च को वोटिंग और नतीजे 5 अप्रैल को आ जाएंगे।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *