श्रीश्री हनुमान मंदिर कुजू में तीन दिवसीय हनुमंत महायज्ञ सह प्राण प्रतिष्ठा को लेकर की गई भूमि पूजन व ध्वजारोहण कार्यक्रम
कुजू। कुजू नया बाजार टांड स्थित नव निर्मित श्रीश्री पवनपुत्र हनुमान मंदिर में आगामी 11 मई से आयोजित तीन दिवसीय श्रीश्री हनुमंत महायज्ञ सह प्राण प्रतिष्ठा को लेकर शनिवार हनुमान जन्मोत्सव के शुभ अवसर पर भूमि पूजन व झंडोरोपण का कार्यक्रम आयोजित किया गया। इस दौरान आचार्य पालेश्वर पांडेय अपने सहयोगी बबलू पांडेय, उमाकान्त पांडेय, बैजनाथ पांडेय के द्वारा यजमान बने सपत्नीक बालेश्वर शर्मा, मनीष कुमार सिंह उर्फ चिंटू सिंह, दिनेश केशरी, सुभाष सिंह के हाथों विधिवत पूजा-अर्चना सहित कई धार्मिक अनुष्ठान कराए गए। तत्पश्चात मंदिर परिसर से सभी श्रद्धालुओं के बीच बजरंगबली का झंडा प्रदान कर नगर भ्रमण के लिए कुजू चौक स्थित सार्वजनिक दुर्गा मंदिर, ट्रांसपोर्ट नगर व नया बाजार टांड के विभिन्न गली मुहल्ले का भ्रमण कराया गया। वहीं नगर भ्रमण में शामिल श्रद्धालुओं के द्वारा विभिन्न देवी-देवताओं के जयकारे व जयघोष के साथ क्षेत्र का नगर भ्रमण कर पुनः मंडप परिसर पहुंंचे, जहां सभी श्रद्धालुओं के द्वारा ध्वजारोपण किया गया। आयोजित कार्यक्रम में अमर सिंह, शिव प्रसाद साहू, मोती प्रसाद, जगेश्वर प्रजापति, जनक प्रसाद, सूरज सिंह, रामकुमार प्रसाद, नीतू देवी, सन्तोष साहू, अर्जुन मेहता, अशोक कुमार, जनक प्रसाद, मिथिलेश मेहता, जय कुमार ओझा, प्रमोद सिंह, इंद्र गुप्ता, राजेश साहू, सुनील प्रसाद, बालमुकुंद सिंह, संतोष शर्मा, अनिल सिंह, बिमल गुप्ता, सन्नी वर्मा, उमेश केशरी, मिंकू कुमार गुप्ता, मनोज साव, वशिष्ठ ओझा, शीलू देवी, सुरेश केशरी, चंदू केशरी, विकास सिंह आदि लोग शामिल थे।