मोदी सरकार में रसोई का चुल्हा, जल रहा है महंगाई की आग में :कांग्रेस

रांची : मोदी सरकार में रसोई का चुल्हा, महंगाई की आग से जल रहा है। देश का है हाल भाजपा मालामाल जनता बेहाल उक्त बातें प्रतिक्रिया स्वरूप प्रदेश काँग्रेस प्रवक्ता राजीव रंजन प्रसाद ने प्रेस बयान जारी कर कहा l उन्होंने कहा की कल महंगाई की एक और क़िस्त जनता को दी गई,घरेलू गैस सिलिंडर के दाम भी ₹50 और बढ़ गए इससे पहले 22 मार्च को भी ₹50 बढ़ाए गए थे, 45 दिन में एल पी जी सिलिंडर के दाम ₹100 बढ़ा दी गयी।कमर्शियल सिलिंडर के दाम भी 60 दिन में ₹457.50 बढ़ गए।
मोदी जी जब सत्ता में आये थे पेट्रोल पंप पर बड़ी-बड़ी होर्डिंग लगाकर कहा था कि सब्सिडी सरेंडर कर दीजिए सबसे आह्वान किया। आज ये स्थिति पैदा कर दी कि ये सिलेंडर सरेंडर करने के दिन आ गए हैं। ये हकीकत है मोदी सरकार की।
राजीव रंजन प्रसाद ने बताया कि मार्च से लेकर अब तक 37 दिन हो गए हैं इस वित्तीय वर्ष की, अभी तक आपको अंडर रिकवरी और सब्सिडी के आंकड़े नहीं दिखे होंगे, जारी ही नहीं किए, क्योंकि कुछ है ही नहीं दिखाने के लिए और लगातार यह सरकार वजन, बोझ मध्यम वर्ग के ऊपर, गरीब तबके के ऊपर डाले चले जा रही हैं। जबकि यह आंकड़े स्पष्ट है कि जो 23 करोड़ लोगों को यूपीए ने गरीबी रेखा से ऊपर उठाया था, ना केवल वो 23 करोड़ वापस गरीबी रेखा के नीचे चले गए हैं, 14 करोड़ उसमें और बढ़ चुके हैं। जबकि आपको मालूम है कि आपकी नीतियों के चलते आज घर चलाना मुश्किल हो गया है, ईएमआई देना मुश्किल हो गया है। यहाँ तक कि सब्जी, तरकारी, तेल खरीदना भी दूभर हो गया है। मौजूदा समय में रिजर्व बैंक ने भी रेपो रेट बढ़ा कर आम लोगों की मुश्किलें बढ़ा दिया है l
राजीव रंजन प्रसाद ने कहा कि काँग्रेस पार्टी की यह मांग है कि मूल्यवृद्धि को अविलंब वापस किया जाय उन्होंने कहा कि शर्म आनी चाहिए ऐसी सरकार को, जो विश्व में जा-जाकर बोलती है कि हमें इतनी सीटें मिली, हमसे पहले ये था, हमसे पहले कुछ था ही नहीं हिंदुस्तान में। साहब आपसे पहले हिंदुस्तान में इतनी बड़ी बेरोजगारी नहीं थी, इतनी महंगाई नहीं थी, इतनी त्राहि-त्राहि नहीं थी, जितनी अब आपकी वजह से हुई है।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *