हनुमान जन्मोत्सव के अवसर पर हनुमान मंदिर प्रांगण सिकटी से भव्य शोभायात्रा

प्रभु झा
   अररिया: सिकटी प्रखंड मुख्यालय मुरारीपुर पंचायत वार्ड 6 में हनुमान जयंती पर बजरंगबली मूर्ति स्थापना हेतु सेंकडो कुमारी कन्याओं द्वारा कलशयात्रा के साथ युवा बजरंग दल के कार्यकर्ताओं के द्वारा शनिवार को भव्य शोभा यात्रा निकाली गई। शोभायात्रा मुसहरी टोला सिकटी हनुमान मंदिर से आरंभ होकर सिकटी बाजार मंदिर , प्रखंड मुख्यालय, इण्डों नेपाल सीमा, पहाडा चौक,कासत चौक से जल भरकर वापीस  हनुमान मंदिर प्रांगण मे शोभायात्रा के साथ कलश का जल विसर्जित किया गया। शोभायात्रा मे गाजेबाजे पर राम नाम के जयकारे के साथ 251 कुमारी कन्या, महिला श्रद्धालु बजरंग दल कार्यकर्ता के साथ साथ समस्त सिकटी के ग्रामीणगण शोभायात्रा यात्रा के मधुरिम बेला के साक्षी बने। शोभायात्रा सह कलशयात्रा को लेकर जिला प्रशासन, सिकटी अंचलाधिकारी व सिकटी पुलिस  को पुर्व मे लिखित सुचना देते हुए भव्य व शांतिपूर्ण शोभायात्रा निकाली गई।पुलिस प्रशासन का भरपूर सहयोग रहा। भव्य शोभायात्रा के मुख्य संचालक मुखिया नारायण सिंह, उपप्रमुख सिकटी लखिचंद परमाणिक के साथ बजरंगदल सदस्य अभिषेक सिंह राठौर ,चंदन साह दिनेश सिंह ,अमित सिंह ,मुक्ति राज 
स्पर्श साह ,सत्यम साह एवं समस्त बजरंग दल सदस्य सिकटी थें शोभायात्रा में बगल मे बसे नेपाल के लोगों ने भी भाग लिया।भगवामय शोभायात्रा मे सामिल लोगों को जगह जगह चौक चौराहों पर शुद्ध पेजल शरबत का व्यवस्था रामभक्तों द्वारा किया गया।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *