सभी कोषांग आपसी समन्वय के साथ कार्यों का निष्पादन करें: उपायुक्त

खूंटी: जिला निर्वाचन पदाधिकारी-सह-उपायुक्त लोकेश मिश्रा की अध्यक्षता में समाहरणालय के सभागार में विभिन्न कोषांग की बैठक हुई। इसमें कार्मिक, प्रशिक्षण और निर्वाची कोषांग द्वारा लोक सभा चुनाव के कार्यों के सफल संचालन हेतु की जाने वाली आवश्यक व्यवस्थाओं की समीक्षा की गई। मौके पर उन्होंने निर्देश दिया कि सभी कोषांग आपस में समन्वय स्थापित करें।
कार्मिक कोषांग की समीक्षा के दौरान कर्मियों की आवश्यकता एवं उपलब्धता, महिला मतदान केन्द्रों में महिला मतदान कर्मियों की आवश्यकता एवं उपलब्धता, पीडब्ल्यूडी मतदान केन्द्र हेतु दिव्यांग मतदान कर्मियों की आवश्यकता एवं उपलब्धता सहित अन्य बिंदुओं पर उपायुक्त ने जानकारी ली।
प्रशिक्षण कोषांग की समीक्षा के दौरान उपायुक्त ने प्रशिक्षण कैलेन्डर, अबतक निष्पादित प्रशिक्षणों की विवरणी, प्रस्तावित कार्यक्रमों के साथ अवशेष प्रशिक्षणों की विवरणी, स्वीप कार्यक्रम की कार्य योजना तथा अबतक किये गये कार्यों की जानकारी ली। साथ ही संबंधित अधिकारी को कार्यक्रम में तेजी लाने का निर्देश दिया गया।
उपायुक्त ने निर्वाची कोषांग की समीक्षा के दौरान पदाधिकारी, कर्मियों, पुलिस, दंडाधिकारी, विडियोग्राफर, फोटोग्राफर के लिए आयोजित होने वाले प्रशिक्षण कार्यक्रम की जानकारी ली। इस दौरान नामांकन पत्र प्रपत्र-2। तथा शपथ-पत्र फार्म-26 की उचित संख्या में उपलब्धता, मतदाता सूची की व्यवस्था, अयोग्य व्यक्तियों की सूची, फ्री सिंबोलस की सूची, हेल्प डेस्क, शपथ पत्र की समुचित व्यवस्था सहित अन्य बिंदुओं पर विस्तार से चर्चा की गयी।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *