मारंगहादा में लगा स्वास्थ्य मेला, एक हजार से अधिक लोगों का निःशुल्क स्वास्थ्य जांच कराया

खूंटी: जिले के मारंगहादा में शनिवार को प्रखंड स्वास्थ्य मेला का आयोजन किया गया। कार्यक्रम में लगभग 1000 से अधिक संख्या में ग्रामीणों ने इलाज कराया। 50 प्लस विशेषज्ञ चिकित्सकों ने सुगम रूप से मरीजों का इलाज किया। मोबाईल यूनिट के माध्यम से भी चिकित्सीय उपचार सुनिश्चित किया गया।
साथ ही यहाँ आयुष्मान कार्ड के लिए भी विशेष शिविर लगाया गया।
एक ही परिसर में मातृत्व शिशु स्वास्थ्य, हृदय रोग, मोबाइल केयर(आई, ENT, डर्मा व डेंटल) , न्यूरो से संबंधित गंभीर रोगों का इलाज किया गया। साथ ही ग्रामीणों के बीच 130 चश्मा का भी वितरण किया गया। कैम्प में दिव्यांग जनों के बीच विभिन्न उपकरणों का वितरण भी किया गया।

सामन्य स्क्रीनिंग के लिए स्टाल (ANM, सहिया और volunteer के साथ) स्थापित करने की योजना है। BP, तापमान, ऊंचाई एवं वजन की जांच की गई।
इस दौरान सिकल सेल अनीमिया शिविर में लगभग 60 लोगों की सिकल सेल जांच की गई। इसमें 3 लोग सिकल सेल पॉजिटिव पाए गए। इस दौरान लोगों को सिकल सेल अनीमिया की जानकारी दी गई। साथ ही परीक्षण एवं रेफरल के लिए विशेषज्ञ भी उपस्थित रहे।
कार्यक्रम के दौरान उप विकास आयुक्त ने लोगों को स्वास्थ्य का लाभ लेने हेतु प्रेरित किया।
उन्होंने कहा कि स्वास्थ्य सुविधाओं को बेहतर बनाने की दिशा में प्रखंड स्तरीय स्वास्थ्य मेला सक्रिय प्रयास है। कार्यक्रम के दौरान अनुमंडल पदाधिकारी ने कहा कि इस पहल का लाभ लें और स्थानीय स्तर पर मिल रही सुविधा एक स्वस्थ व सशक्त समाज का निर्माण करने में सहायक बन रही है।
हेल्थ कैंप में आने वाले लोगों के लिए भोजन की व्यवस्था दाल भात योजना के तहत की गई थी। इस दौरान आपूर्ति विभाग के माध्यम से फोर्टीफाइड चावल व सोना सोबरन धोती साड़ी योजना का लाभ मिला। साथ ही कृषि विभाग द्वारा बीज वितरण किया गया। इसके अतिरिक्त समाज कल्याण शिविर के माध्यम से मुख्यमंत्री कन्यादान योजना, अन्नप्राशन व गोदभराई कराई गई।
इस दौरान शिविर में पहुंच रहे ग्रामीण उत्साहित रहें। उन्हें अपने ही ग्राम में सुगम रूप से स्वास्थ्य सुविधाएं मिल रही थी।
सावित्री सांगा ने कराया स्वास्थ्य परीक्षण, निःशुल्क उपलब्ध कराया गया चश्मा व दवाइयां*
शिविर में आई ग्रामीण महिला सावित्री सांगा ने अपना स्वास्थ्य परीक्षण कराया। साथ ही मोबाइल वाहन के माध्यम से आंखों की जांच कराई। उन्हें तत्काल चश्मा उपलब्ध कराया गया व निःशुल्क दवाई उपलब्ध कराई गई। उन्होंने कहा कि शिविर में आकर मुझे चश्मा और दवाईयां मिली है, शिविर में लाभ प्राप्त कर सावित्री ने आभार व्यक्त किया।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *