पासवा अध्यक्ष ने आरसी मिशन रेसीडेंसियल स्कूल में विज्ञान प्रदर्शनी का किया उद्घाटन

रांची: 22 वर्षों में पहली ऐसी कोई सरकार और मुख्यमंत्री मिला है जिसने शिक्षा की अहमियत को समझा और सबसे ऊंचे पायदान पर शिक्षा को प्राथमिकताओं में रखा। पासवा प्रदेश अध्यक्ष आलोक कुमार दूबे ने शनिवार को आरसी मिशन रेसीडेंसियल स्कूल, हुरहुरु हजारीबाग में आयोजित विज्ञान प्रदर्शनी का उद्घाटन करते हुए अपने उद्गार प्रकट कर रहे थे।
पासवा प्रदेश अध्यक्ष ने कहा हेमन्त सोरेन और पासवा के सरपरस्त वित्त मंत्री डॉ रामेश्वर उरांव ने जैक बोर्ड के दसवीं एवं बारहवीं के अव्वल बच्चों को विशेष पुरस्कार से पुरस्कृत कर रही है जो काबिले तारीफ है। उन्होंने कहा विशेषकर कोरोना काल में पठन पाठन को लेकर सरकार की बेचैनी को हमने नजदीक से महसूस किया है। आलोक दूबे ने कहा जिस प्रकार हेमन्त सोरेन सरकारी विद्यालयों के बच्चों को हर प्रकार की सुविधाएं पहुंचाते है, हम हेमन्त सोरेन से निवेदन करते हैं कि निजी विद्यालय के गरीब बच्चों को भी आर्थिक सहयोग करें,ये भी हमारे ही बच्चे हैं।इस बाबत पासवा का प्रतिनिधिमंडल मुख्यमंत्री से मिलकर मांग रखेगा एवं साथ ही साथ स्कूल सम्बद्धता के लिए आरटीई कानून 2019 को अविलम्ब निरस्त करने की भी मांग की जाएगी।
पासवा अध्यक्ष ने कहा निजी विद्यालयों में पढ़ाई की तुलना सरकारी विद्यालयों से नहीं की जा सकती है, सरकारी महकमे में ऊपर से लेकर नीचे तक सभी समय काटते हैं और धोखा देते हैं।निजी विद्यालय शारीरिक, बौद्धिक, मानसिक, अनुशासन हर प्रकार की तालिम देती है।पासवा अध्यक्ष ने विज्ञान प्रदर्शनी का अवलोकन भी किया और बच्चों की प्रतिभा की प्रशंसा की।
विज्ञान प्रदर्शनी में मौजूद अभिभावकों एवं बच्चों का उत्साहवर्धन करते हुए पासवा के प्रदेश उपाध्यक्ष बिपीन कुमार ने कहा आज के विज्ञान प्रदर्शनी में काफी कुछ देखने का मौका मिला। यहां के बच्चे काफी कुशाग्र बुद्धि के हैं जो आगे बढ़कर अपने माता पिता एवं स्कूल का नाम रौशन करेंगे।
स्कूल के प्राचार्य मिंकू कुमार ने कहा विज्ञान प्रदर्शनी में बच्चों ने काफी मेहनत किया है और यह स्कूल लगातार बच्चों को अच्छी शिक्षा प्रदान कर रहा है और प्रत्येक वर्ष कोशिश कर रहा हूं कि प्रख्यात वैज्ञानिक सीबी रमन बन सके। उन्होंने पासवा प्रदेश अध्यक्ष आलोक कुमार दूबे को कार्यक्रम में समय देने के लिए धन्यवाद दिया।
इसके पूर्व विधालय पहुंचने पर हजारीबाग से पासवा के प्रदेश उपाध्यक्ष बिपीन कुमार,आरसी मिशन स्कूल के संचालक मिंकू कुमार के नेतृत्व में पासवा पदाधिकारी,स्कूली शिक्षकों एवं बच्चों द्वारा आलोक कुमार दूबे का भव्य स्वागत किया गया। पासवा अध्यक्ष ने दीप प्रज्ज्वलित कर विज्ञान प्रदर्शनी का उद्धघाटन किया,इस मौके पर पासवा उपाध्यक्ष बिपीन कुमार, भाजपा नेता अमरदीप यादव, कैलाश कुमार, हजारीबाग जिला पासवा उपाध्यक्ष उमेश प्रसाद मेहता भी उपस्थित थे।
पासवा अध्यक्ष ने स्कूली बच्चों को अपने क्लास में टापर बच्चों को सर्टिफिकेट देकर सम्मानित किया।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *