स्वतंत्रता सेनानी सह संविधान सभा के सदस्य रहे स्वर्गीय यदुवंश सहाय ‘यदु बाबू’ के घर पहुंचे कृषि मंत्री बादल

पलामू: 77वें स्वतंत्रता दिवस के अवसर पर पुलिस लाइन,मेदिनीनगर में आयोजित राजकीय समारोह में झंडोत्तोलन करने के पश्चात राज्य के कृषि मंत्री बादल शहर के जेलहाता पहुंचे.यहां उन्होंने स्वतंत्रता सेनानी सह संविधान सभा के सदस्य रहे स्वर्गीय यदुवंश सहाय ‘यदु बाबू’ के पुत्र बृजनंदन सहाय उर्फ मोहन बाबू को शॉल ओढ़ाकर सम्मानित किया.इस अवसर पर उन्होंने कहा कि यहां आकर गौरवान्वित महसूस कर रहा हूं.यह गर्व का विषय है कि स्वर्गीय ‘यदु बाबू’ संविधान सभा के सदस्य रहे.उन्होंने कहा कि यदु बाबू जैसे महान विभूतियों के योगदान के फलस्वरुप ही हमारा देश आज यहां तक पहुंचा है.उन्होंने कहा कि यदु बाबू के घर आने का उद्देश्य इनके परिजनों को यह अहसास दिलाना है कि आज भी आप सरकार के नज़र में है,आज भी आपकी उतनी ही महत्वता है जितना कि उस दिन था.इस अवसर पर यदु बाबू के परिजन उपस्थित रहे.
स्वर्गीय यदु बाबू के परिजनों से मुलाकात करने के पश्चात मंत्री श्री बादल एमएमसीएच पहुंचे.यहां वे इमरजेंसी वार्ड में भर्ती बीसीसी मिशन बालिका विद्यालय की बच्ची सुमन उरांव का हाल-चाल जाना व बच्ची को निजी स्तर से आर्थिक सहयोग भी किया.ज्ञातव्य है कि पुलिस लाइन स्टेडियम में मुख्य राजकीय समारोह के दौरान बच्ची चक्कर खाकर गिर पड़ी थी जिसे त्वरित रूप से एमएमसीएच में भर्ती कराया गया था.

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *