आदर्श उच्च विद्यालय केदला 3 नंबर में कक्षा 10वीं के विद्यार्थियों को नम आंखों से दी गई विदाई

सवांददाता:वेस्ट बोकारो (घाटो)। आदर्श मध्य सह उच्च विद्यालय केदला 3 नंबर में मंगलवार को कक्षा दसवीं के विद्यार्थियों का विदाई समारोह का आयोजन किया गया। कार्यक्रम की शुभारंभ बतौर मुख्य अतिथि सीसीएल चरही क्षत्रिय के एसओपी पल्लव चक्रवती एवं सहयोगी पियूस तेंदुलकर ने दीप प्रज्वलित कर की। इसके उपरांत जूनियर्स द्वारा सीनियर्स के सम्मान में स्वागत गीत के साथ सांस्कृतिक कार्यक्रम प्रस्तुत किया। जहां एक ओर रंगारंग प्रस्तुतियों ने सभी का मन मोह लिया वहीं दूसरी ओर विदाई गीत से सभी की आंखें नम हो गईं। मुख्य अतिथि ने विद्यार्थियों को संबोधित करते हुए कहा कि विदाई समारोह में जिम्मेदारियों का अहसास होता है। जो देश के उज्जवल भविष्य की कड़ी से जुड़ता है। विद्यार्थियों के उज्जवल भविष्य की कामना एवं आगामी परीक्षा में अच्छे प्रदर्शन करने को लेकर शुभकामनाएं दी। स्कूल सचिव घनश्याम महतो ने कहा कि कड़ी मेहनत से ही ऊंचाईयों पर पहुंचा जा सकता है। एक आदर्श देश के निर्माण में युवाओं की अहम भूमिका रहती है। आज के युवा ही कल का भविष्य है। उन्होंने आगे कहा कि बच्चों को पढ़ाई के साथ खेल कूद व अन्य सामाजिक गतिविधियों में भी भाग लेना चाहिए। उन्होंने बच्चों को शुभकामनाएं देते हुए उनके उज्जवल भविष्य की कामना की। वहीं कोषाध्यक्ष अजय सिंह ने विद्यार्थियों को विकट परिस्थिति का सामना करने व हिम्मत से जीवन में आगे बढ़ते रहने के लिए प्रेरित किया। इस दौरान जहां एक तरफ विद्यार्थियों के चेहरे पर खुशी देखी जा रही थी वहीं दूसरी तरफ विदाई का दर्द भी दिख रहा था। इस मौके पर स्कूल प्रधानाध्यापक जीतन साव, शिक्षक चैतलाल प्रसाद,अंजलि विश्वास,अजित आचार्य,विनोद पांडेय, नुअस टेटे, प्रवा,बबीता,रेणु,विकाश ने विद्यार्थियों को शुभकामनाएं देते हुए उनके उज्जवल भविष्य की कामना की। अंत में सभी छात्र-छात्राओं ने शिक्षक-शिक्षिकाओं के पैर छूकर आर्शीवाद लिए।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *