श्रद्धालुओं ने हनुमान जन्मोत्सव पर हनुमान जी मूर्ति स्थापित की

रामगढ़: सांकुल गाँव में हनुमान जन्मोत्सव के शुभ अवसर पर पंचायत सचिवालय के समीप नवनिर्माण मंदिर में भक्तों द्वारा हनुमान जी की मूर्ति स्थापित कि गई। मंदिर निर्माणकर्ता गोकुल साव पत्नी सोनमती देवी ने कहा कि हमारी इच्छा थी, की एक मंदिर का निर्माण कर हनुमान जी की मूर्ति स्थापित करे। जो उनके जन्मोत्सव के दिन पूरी हो गई। मूर्ति स्थापित पूर्व गाँव की महिलाओं द्वारा कलश यात्रा निकाली गयी। तत्पश्चात आचार्य मुकेश पाठक, पंडित श्रीकांत मिश्रा, गोविंद तिवारी, सुबोध पाठक और शशि मिश्रा द्वारा विधिवत पूजा-अर्चना कर मूर्ति स्थापित की गयी। इस मंदिर का पट्ट भक्तों के लिए गुरुवार देर शाम से खोल दिया गया है l साथ ही साथ मंदिर निर्माणकर्ता द्वारा भंडारे का आयोजन किया गया I जिसमें खीर-पुरी और खींचडी का वितरण किया गया। भंडारे में सैकड़ों श्रद्धालु-भक्तों ने प्रसाद को ग्रहण किया। मौके पर मथुर साव, कैलाश साव, रामविलास साव, लालू साव, गणेश सिंह, परमवीर कुमार, सुबोध कुमार, जयंती देवी, संगीता देवी, विमला देवी, सरस्वती देवी, चन्द्रवती देवी, सुषमा देवी, कुंती देवी, शीला देवी, भुवनेश्वरी देवी, सारो देवी, समरी देवी, मोनिका कुमारी, प्रीति, रूपाली, दिपाली, सृष्टि, आयुष और सूर्य प्रकाश सहित सैकड़ों ग्रामीण शामिल थे I

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *