सीता सोरेन के समर्थन में मथुरा महतो, कहा, धनबाद में कोयला तस्करी

गणादेश ब्यूरो
रांचीः झामुमो विधायक सीता सोरेन के समर्थन में विधायक मथुरा महतो भी आ गए हैं। कोयला के अवैध कारोबार को लेकर मथुरा प्रसाद महतो का कहना है कि धनबाद में बड़े पैमाने पर कोयला तस्करी हो रही है, इसमें कोई संदेह नहीं है। लेकिन इसके लिए हम सिर्फ जिला प्रशासन को जिम्मेवार ठहरा दें, यह भी सही नहीं है। अवैध कोयला खनन के लिए सबसे पहले जिम्मेवार बीसीसीएल है। कोलियरी स्तर के अधिकारी से लेकर सीएमडी तक इसके लिए जिम्मेवार हैं। बीसीसीएल के पास केंद्रीय एजेंसियां सीआइएसएफ, विजिलेंस आदि है। इसके बावजूद खदान से कोयला तस्करी कर जीटी रोड पहुंच रहा है। सवाल उठता है कि अपनी संपत्ति रोकने के लिए बीसीसीएल क्या कर रही है। सीआईएसएफ के रहते कैसे खदान से कोयला बाहर जा रहा है। मथुरा महतो ने सवाल उठाया कि क्या बीसीसीएल कोयला और तस्कर को पकड़कर पुलिस को दे रही है और पुलिस प्राथमिकी नहीं कर रही है। यदि ऐसा है तो राज्य सरकार जिम्मेवार हो सकती है। इसकी शिकायत उन्होंने खुद कई बार बीसीसीएल के आला अधिकारियों से की है। बावजूद अधिकारी आंख मूंदे हुए हैं। कोई देखने वाला नहीं है। मथुरा महतो का कहना है कि वह जिला पुलिस एवं प्रशासन को क्लीनचिट नहीं दे रहे हैं। अवैध कोयला खनन के लिए बीसीसीएल, जिला प्रशासन एवं पुलिस सभी जिम्मेवार हैं। सभी की मिलीभगत से यह अवैध धंधा हो रहा है। सामूहिक प्रयास से ही इसे रोका जा सकता है। खनिज संपदा राष्ट्र की संपत्ति है। इसे बचाना सामूहिक जिम्मेवारी है।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *