जिला स्तरीय मुखिया सम्मेलन में शामिल हुए मंत्री सत्यानन्द भोगता

चतरा :राज्य के मंत्री सत्यानन्द भोगता शनिवार को डीआरडीए प्रशिक्षण भवन में झारखंड शिक्षा परियोजना के द्वारा नई शिक्षा नीति 2020 में पंचायत प्रतिनिधि/स्थानीय प्राधिकार के कार्य एवं दायित्व पर जिला स्तरीय मुखिया सम्मेलन में बतौर मुख्य अतिथि शामिल हुए। मंत्री ने कार्यक्रम का दीप प्रज्वलित कर विधिवत शुभारंभ किया। आयोजन समिति तरफ से चतरा जिला शिक्षा पदाधिकारी दिनेश मिश्रा ने पुष्प गुच्छ भेंटकर मंत्री का स्वागत किया। कार्यक्रम में जिले भर के सैकड़ों मुखिया उपस्थित रहे। मौके पर मंत्री कहा कि यह शिक्षा नीति स्वतंत्र भारत की तीसरी शिक्षा नीति है। यह तीस वर्षों के बाद बहुत गहन मनन चिंतन कर लाया गया है जिससे छात्र छात्राओं के प्रतिभा को निखारने में मददगार साबित होगा। इस शिक्षा नीति में आंगनबाड़ी का विद्यालयी शिक्षा में एकीकरण, शैक्षिक ढाँचे में परिवर्तन, बहुभाषा शिक्षा पर जोर, छात्र छात्राओं का सर्वांगीण विकास, तकनीकी प्रोधोगिकी शिक्षण पर जोर, बाल विकास पर विशेष जोर, शिक्षण तरीकों में बदलाव समेत कई महत्वपूर्ण परिवर्तन किया गया है। बेहतर शिक्षा बच्चों को मिले यह सरकार का लक्ष्य है। शिक्षा से ही राष्ट्र निर्माण सम्भव है। उच्च गुणवत्तापूर्ण शिक्षा समय की मांग है। इन सभी चीजों का नई शिक्षा नीति 2020 में समावेश किया गया है। सभी पंचायत प्रतिनिधियों का दायित्व बनता है कि स्थानीय विद्यालयों में सारे कार्यक्रम सही रूप से संचालित हों। इस सम्मेलन कार्यक्रम में जिलाशिक्षा पदाधिकारी दिनेश मिश्रा, राष्ट्रीय जनता दल जिलाध्यक्ष नवलकिशोर यादव, जिलापरिषद अध्यक्ष ममता कुमारी, सांसद प्रतिनिधि निर्भय ठाकुर, 20सूत्री जिला उपाध्यक्ष प्रभुदयाल यादव समेत विभिन्न पंचायतों के सैकड़ों मुखिया समेत कई गणमान्य मौजूद रहे।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *