24 से 26 दिसम्बर तक आपकी योजना आपकी सरकार आपके द्वार कार्यक्रम को लेकर उपायुक्त की अध्यक्षता में हुई बैठक

खूंटी; उपायुक्त लोकेश मिश्रा की अध्यक्षता में आपकी योजना आपकी सरकार आपके द्वार कार्यक्रम के सफल संचालन को लेकर बैठक का आयोजन समाहरणाालय सभागार में किया गया। इस दौरान उपायुक्त द्वारा जानकारी दी गई कि राज्य सरकार की अतिमहत्वपूर्ण आपकी योजना-आपकी सरकार आपके द्वार कार्यक्रम का आयोजन जिले के सभी पंचायतों में आयोजित किया जा रहा हैं। साथ ही 24 नवम्बर से 26 दिसम्बर तक जिले के विभिन्न पंचायतों में आपकी योजना आपकी सरकार आपके द्वार कार्यक्रम के सफल संचालन को लेकर संबंधित अधिकारियों एवं प्रखण्डों के प्रखंड विकास पदाधिकारी, अंचलाधिकारी को आवश्यक व उचित दिशा निर्देश दिया।
सभी लोक-कल्याकारी योजनाओं के लिए आवेदन प्राप्ति तथा स्वीकृति हेतु शिविर में योजनावार अलग-अलग स्टॉल लगाए जायेंगे। उन्होंने निर्देश दिए कि आवेदन जमा करने एवं उनका निष्पादन करने को लेकर विशेषरूप से कार्य किए जाय। साथ ही उन्होंने वेबकास्टिंग के माध्यम से पर्यवेक्षण एवं विभिन्न पंचायत से लाभुकों की सक्सेस स्टोरी बनाई जानी की बात कही।

प्रखंड व पंचायत स्तर पर कार्यक्रम के सफल क्रियान्वयन को लेकर उपायुक्त ने सभी प्रखंडों के प्रखंड विकास पदाधिकारी व अंचलाधिकारी को समन्वय के साथ पंचायत व ग्राम स्तर पर विशेष जागरुकता के साथ लोगों को कार्यक्रम के आयोजन की जानकारी से अवगत कराने का निर्देश दिया, ताकि ज्यादा से ज्यादा योग्य लाभुक योजनाओं के लाभ से लाभान्वित हो सके। आगे उन्होंने प्रचार-प्रसार के अलावा जिले के शत प्रतिशत योग्य लाभुको को योजना से लाभान्वित करने व योजनाओं से जुड़ी जानकारी से सभी को अवगत कराने के उद्देश्य से संबंधित विभाग के अधिकारी को आवश्यक निर्देश दिया। साथ ही अभियान के तहत अबुआ आवास योजना को लेकर आवेदन लिये जायेंगे, बिरसा सिंचाई कूप, वनाधिकार पट्टा का वितरण, साईकिल वितरण, आय, जन्म, मृत्यु, जाति, आवासीय प्रमाण आदि के अलावा दिव्यांगता प्रमाण पत्र, भूमि से संबंधित मामलों का निपटारा, आयुष्मान कार्ड, सोना सोबरन धोती-साड़ी योजना, सावित्री बाई फुले किशोरी समृद्धि योजना, झारखंड राज्य खाद्य सुरक्षा योजना, मुख्यमंत्री रोजगार सृजन योजना, मुख्यमंत्री पशुधन योजना, सर्वजन पेंशन योजना, किसान क्रिडेट कार्ड, कम्बल वितरण आदि के साथ ज्यादा से ज्यादा सरकार के योजनाओं से सुयोग्य लाभुकों को लाभान्वित करने का निर्देश दिया।

ऑन-द-स्पॉट परिसंपत्तियों / सरकारी लाभों का वितरण किया जाएगा। इसमें प्रत्येक शिविर में “कल्याण मंच” के तहत होगा। परिसंपत्तियों / सरकारी लाभों का वितरण किया जाएगा।
स्कूली बच्चों के बीच लैमिनेटेड जाति प्रमाण पत्र का वितरण,
छात्र-छात्राओं के बीच साइकिल क्रय हेतु प्रतीकात्मक चेक का वितरण तथा डीबीटी के तहत राशि का वितरण, स्वयं सहायता समूह / क्लस्टर सदस्यों के बीच आईडी कार्ड का वितरण, धोती/साड़ी/लूंगी का वितरण एवं कंबल का वितरण।

ऑन-द-स्पॉट शिकायत निवारण किया जाएगा। इसमें राजस्व अभिलेखों में संशोधन/परिमार्जन एवं जाति, आय, जन्म, मृत्यु, दिव्यांगता प्रमाण-पत्र में जरुरी संशोधन, आधार में संशोधन, राशन कार्ड में संशोधन तथा बिजली बिल से संबधित शिकायत शामिल है।

उपायुक्त ने निर्देश दिया कि प्रत्येक शिविर में प्राप्त आवेदनों एवं शिकायतों का पोर्टल पर पंजीकरण किया जाना है। साथ ही उन्होंने आपकी योजना आपकी सरकार आपके द्वार कार्यक्रम को लेकर प्रतिनियुक्त अधिकारियों एवं प्रखंड के वरीय पदाधिकारियों को भी निर्देशित करते हुए कहा कि हर दिन अपने-अपने चिन्हित कार्यक्रम स्थल पर उपस्थित होना सुनिश्चित करेंगे।
आगे कार्यक्रम के सफल संचालन को लेकर किए जाने वाले कार्यों की बिंदुवार समीक्षा करते हुए संबंधित अधिकारियों को आवश्यक व उचित दिशा निर्देश उपायुक्त दिया।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *