उपायुक्त की अध्यक्षता में भू-अर्जन से संबंधित बैठक का आयोजन

खूंटी: उपायुक्त लोकेश मिश्रा की अध्यक्षता में भू-अर्जन से संबंधित बैठक आयोजित हुई। इसमें भू-अर्जन से संबंधित 21 नवंबर तक के प्रतिवेदन की गहन समीक्षा की गई। साथ ही संबंधित अधिकारियों को आवश्यक दिशा-निर्देश दिया गया। उपायुक्त ने अधिकारियों को निर्देशित किया कि अंचल के अंचलाधिकारी के साथ समन्वय स्थापित कर कैंप का आयोजन कर जमीन संबंधित मुआवजा का भुगतान सुनिश्चित किया जाना चाहिए।
बैठक के दौरान उपायुक्त ने हटिया बंडामुंडा रेलवे लाइन दोहरीकरण एवं लोधमा-न्यू पिस्का रेलवे लाइन हेतु संबंधित ग्रामों से भू-अर्जन के संदर्भ प्राप्त अधियाचना की जानकारी ली।
बैठक के दौरान उपायुक्त ने जिला भू-अर्जन कार्यालय, खूंटी द्वारा हटिया-लोधमा-कर्रा पथ चैड़ीकरण, मुरहू-तपकारा-तोरपा पथ चैड़ीकरण, दसमाइल चैक से चुकरू मोड़, कुजराम पथ चैड़ीकरण एवं मजबूतीकरण, खूंटी-सिलादोन–चुकुरु-भुसूर पथ निर्माण, अड़की- बिरबांकी-कोचांग पथ का पुनर्निर्माण, कर्रा मोड़ (तोरपा)-कर्रा पथ चैड़ीकरण, कोनसा- बकसपुर-गोविंदपुर-कर्रा पथ चैड़ीकरण, आम्रेश्वर धाम(बिचना मोड़) से तुपुदाना भाया जुरदाग पथ पुनर्निर्माण कार्य, दरभंगा-कोरवा पथ चैड़ीकरण की दिषा में कार्य प्रगति अद्यतन स्थिति की समीक्षा की।
बैठक में अपर समाहर्ता, श्री अरविंद कुमार, परियोजना निदेशक सहित संबंधित विभागों के अधिकारी मौजूद थे।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *