भाजपा नेत्री माला सिन्हा के पुत्र *के रिसेप्शन में जुटे बिहार की सियासत व समाज के बड़े चेहरे

पटना। भाजपा नेत्री माला सिन्हा व कुमार कंस्ट्रक्शन के मालिक सितेश रमन के पुत्र शांतनु कुमार के भव्य रिसेप्शन समारोह में बिहार की राजनीति, प्रशासन, व्यापार समाज के कई बड़े चेहरे शामिल हुए। यह समारोह सिर्फ एक पारिवारिक आयोजन नहीं, बल्कि राजनीतिक व सामाजिक मेल-मिलाप का बड़ा मंच बन गया।
“राजनीति व प्रशासन के दिग्गज हुए शामिल
इस खास अवसर पर बिहार विधानसभा अध्यक्ष नंदकिशोर यादव, पथ निर्माण मंत्री नितिन नवीन, दीघा विधायक संजीव चौरसिया, कुमार विधायक अरुण कुमार सिंह, चर्चित पुलिस अधिकारी रमाकांत प्रसाद, पूर्व एमएलसी आजाद गांधी, दीघा के बिट्टू सिंह सहित राज्य के कई चर्चित नेता व गणमान्य लोग पहुंचे।
“कायस्थ राजनीति में मजबूत पकड़,चुनाव लड़ने की चर्चा तेज!”
माला सिन्हा व उनके पति सितेश रमन का बिहार की कायस्थ राजनीति में बड़ा नाम है। हाल ही में यह चर्चा जोरों पर है कि माला सिन्हा आगामी विधानसभा चुनाव में किस्मत आजमा सकती हैं। रिसेप्शन समारोह में जिस तरह से कई बड़े राजनेताओं की मौजूदगी देखी गई। उससे इस चर्चा को और बल मिला है।वहीं
राजनीति से अलग उक्त कार्यक्रम में बिहार के नामी बिल्डर, डॉक्टर, पत्रकार व समाजसेवियों ने भी अपनी उपस्थिति दर्ज कराई। यह आयोजन सामाजिक सौहार्द व राजनीतिक रणनीति के लिहाज से महत्वपूर्ण माना जा रहा है।
राजनीतिक गलियारों में यह चर्चा है कि इस रिसेप्शन समारोह ने बिहार की कायस्थ राजनीति को एक नया मोड़ दिया है। यह देखना दिलचस्प होगा कि आने वाले दिनों में माला सिन्हा किस तरह अपनी राजनीतिक पारी को आगे बढ़ाती हैं।क्या यह आयोजन उनके लिए चुनावी रणभूमि में एंट्री का संकेत है?

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *