पीएम मोदी का रातु रोड में हुआ मेगा रोड शो,लोगों की उमड़ी भीड़, सीपी सिंह,नवीन जायसवाल,रामकुमार पाहन थे साथ
रांची: विधानसभा चुनाव प्रचार के दौरान रविवार को पीएम मोदी ने राजधानी रांची रातु रोड में मेगा रोड शो किया।
उन्होंने अपना मेगा रोड शो ओटीसी ग्राउंड से प्रारंभ किया और रातु रोड चौक पर समाप्त किया। पीएम मोदी की एक झलक पाने के लिए लोग घंटों सड़क किनारे खड़े दिखे।
पीएम मोदी का काफिला 5 बजकर 35 मिनट पर ओटीसी ग्राउंड के पास पहुंचा। जहां से प्रधानमंत्री नरेद्र मोदी रोड़ शो में शामिल हुये। इस दौरान ओपन जीप पर प्रधानमंत्री के साथ बीजेपी के रांची से प्रत्याशी सीपी सिंह, हटिया से प्रत्याशी नवीन जयसवाल, कांके से प्रत्याशी जीतु चरण राम, खिजरी से प्रत्याशी रामकुमार पाहन और केंद्रीय रक्षा राज्य मंत्री सांसद संजय सेठ मौजूद थे।
यह मेगा रोड़ शो पिस्का मोड़, मेट्रो गली, दुर्गा मंदिर होते हुये न्यू मार्केट क पहुंचा। तकरीबन करीब डेढ़ घंटे तक लोगों के बीच और उनके अभिनंदन को स्वीकार करने के बाद इस रोड़ शो को समाप्त कर दिया गया। जिसके बाद पीएम का काफिला बिरसा मुंडा एयरपोर्ट के लिए निकला। यहां से प्रधानमंत्री विशेष विमान पर सवार होकर दिल्ली वापस लौट गये।
बता दें कि प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के रोड़ शो को लेकर सुरक्षा के पुख्ता इंतजाम किया था। पीएम की सुरक्षा में 17 आइपीएस और 4000 जवानों की तैनाती की गई थी। जिसका एडीजी अभियान संजय आनंदराव लाठकर और एसपीजी की ओर से अधिकारी सुरेश ने सुरक्षा का कमान संभाल रखा था। इसके अलावा तीन आइजी, तीन डीआइजी, 11 एसपी, डीएसपी, सिपाही समेत चार हजार पुलिसकर्मियों ने मोर्चा संभाल रखा था। प्रधानमंत्री के आने-जाने वाले रास्ते में सुरक्षा के लिहाज से जगह-जगह बैरिकेडिंग की गई थी। वहीं बहुमंजिली इमारतों पर हथियारबंद जवानों को तैनात किया गया था।