राज्य स्थापना दिवस की तैयारियों को लेकर उपायुक्त ने की बैठक
लातेहार :15 नवंबर राज्य स्थापना दिवस की तैयारियों को लेकर उपायुक्त भोर सिंह यादव की अध्यक्षता में बैठक हुई। बैठक में राज्य स्थापना दिवस को भव्य रूप से मनाये जाने के उपलक्ष्य में रूपरेखा तैयार की गई। बैठक को संबोधित करते हए उपायुक्त ने कहा कि राज्य स्थापन दिवस का आयोजन धूम-धाम से किया जाएगा। इसके लिए सभी पदाधिकारी अपने दायित्वों का निर्वाहन करेंगे। इस दौरान बैठक में राज्य स्थापना दिवस के अवसर पर कार्यक्रम के आयोजन को लेकर विस्तार से चर्चा कर रणनीति तय किए गए।*
राज्य स्थापना दिवस पर प्रभात फेरी प्रात: 6:30 बजे निकालने का निर्णय लिया गया। जिसमें विद्यालय के छात्र छात्राएं भाग लेंगे। कारगिल पार्क में प्रात: 8:00 बजे मल्यार्पण किया जायेगा तथा प्रात: 8:30 बजे से सदभावना मार्च कारगिल पार्क से समाहरणालय तक आयोजित की जाएगी। राज्य स्थापना दिवस के अवसर पर रक्तदान शिविर आयोजित करने का सर्वसम्मति से निर्णय लिया गया। बैठक में निर्णय लिया गया कि संध्या में सांस्कृतिक कार्यक्रम आयोजित की जाएगी। जिसमें विद्यालय के छात्र छात्राओं के द्वारा सांस्कृतिक कार्यक्रम प्रस्तुत किया जाएगा। सांस्कृतिक कार्यक्रम में पारंपरिक नृत्य, नाटक एवं संगीत का प्रदर्शन किया जाएगा। साथ ही स्कूली बच्चों के बीच पेंटिग प्रतियोगिता का आयोजन किया जाएगा। बैठक के दौरान जिलास्तर पर विकास मेला आयोजन करने पर भी सहमति बनी। विकास मेला में सरकार की कल्याणकारी योजना की जानकारी आमजनों को देने हेतु विभिन्न विभागों द्वारा स्टॉल लगाया जाएगा। साथ ही लाभुको को परिसम्पति वितरित की जाएगी।
उपायुक्त ने निर्देशित करते हुए कहा कि राज्य स्थापना दिवस के अवसर पर 15 नवम्बर को शहर में बृहद स्तर पर स्वच्छता अभियान चलाया जाए। साथ ही उपायुक्त द्वारा निर्देशित किया गया कि सम्पूर्ण समाहरणालय में लाइटींग की व्यवस्था करवाना सुनिश्चित करें। बैठक में उपायुक्त ने सभी विभागों को आपसी समन्वय स्थापित कर राज्य स्थापना दिवस की समुचित तैयारियां पूर्ण करने के निर्देश दिए।
बैठक में पुलिस अधीक्षक अंजनी अंजन, डीएफओ रोशन कुमार, उप विकास आयुक्त सुरेंद्र कुमार वर्मा, जिला परिषद अध्यक्षा श्रीमती पूनम देवी, अपर समाहर्ता आलोक शिकारी कच्छप, अनुमंडल पदाधिकारी लातेहार शेखर कुमार, अन्य जिला स्तरीय पदाधिकारी, प्रखंड विकास पदाधिकारी एवं जिला के प्रबुद्ध नागरिक एवं मीडिया के प्रतिनिधि उपस्थित थे l