2009 में राजनीति में कदम रखने वाले सीएम हेमंत सोरेन का 47 वां जन्म दिन

रांचीः झारखंड के मुख्यमंत्री हेमंत सोरेन बुधवार को 47 साल के हो गए। उनका 10 अगस्त 1975 को रामगढ़ में हुआ था. मुख्यमंत्री के रूप में हेमंत सोरेन का यह दूसरा कार्यकाल है. इससे पहले वे 2013 में मुख्यमंत्री बने थे. हेमंत सोरेन की राजनीति में इंट्री 2009 में हुई । हेमंत सोरेन की राजनीति में इंट्री एक्सीडेंटल स्टोरी की तरह रही है। हेमंत सोरेन के बड़े भाई दुर्गा सोरेन जो की जमा विधानसभा से विधायक थे उनकी मौत हो गई थी और उनकी मौत के बाद ही उन्हें मजबूरन राजनीती में आना पड़ा. बताया जाता है की जिस वक्त हेमंत के बड़े भाई दुर्गा सोरेन का निधन हुआ था उस वक्त से शिबू सोरेन की तबीयत ठीक नहीं रह रही है जिस कारण हेमंत को राजनीति में एंट्री मारनी पड़ी. मुख्यमंत्री हेमंत सोरेन को ग्रामीण विकास मंत्री आलमगीर आलम ने जन्मदिन की बधाई दी. कांग्रेस प्रदेश अध्यक्ष राजेश ठाकुर ने भी मुख्यमंत्री हेमन्त सोरेन को दी जन्मदिन की बधाई. कांग्रेस प्रवक्ता राजीव रंजन प्रसाद, राकेश सिन्हा ने भी सीएम के जन्मदिन पर बधाई दी है. इसके अलावा केंद्रीय मंत्री अर्जुन मुंडा ने भी ट्वीट कर सीएम हेमंत सोरेन को जन्मदिन की हार्दिक बधाई एवं शुभकामनाएं देते हुए कहा कि भगवान से आपके सदैव स्वस्थ, सुखी और दीर्घायु रहने की कामना करता हूं. साथ ही बाबूलाल मरांडी ने भी सीएम को जन्मदिन की बधाई देते हुए कहा कि बाबा बैद्यनाथ की कृपा सदैव आप पर बनी रहे, आपके उत्तम स्वास्थ्य व सुदीर्घ जीवन की कामना करता हूं.

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *