यूथ कांग्रेस ने योग गुरु रामदेव का पुतला फूंका
रांची :किसी ना किसी मसले को लेकर सुर्खियों के सैलाब में सराबोर रहने वाले योगगुरु बाबा रामदेव के बयान पर झारखंड में बवाल मच गया है। प्रदेश युवा कांग्रेस के नेतृत्व में दो जगहों में पुतला दहन एव विरोध प्रदर्शन किया गया पहला प्रर्दशन नामकोम स्थित आचार्यकुलम गेट के समीप रामदेव बाबा का पुतला फूंका और उनकी तस्वीर को चप्पलों से पीटा। दूसरा प्रदर्शन अलबर्ट एक्का चौक में पुतला दहन और जूता चप्पल से तस्वीर को मारकर विरोध प्रदर्शन किया गया।
राष्ट्रीय सचिव राजेश कुमार सन्नी जी ने कहा कि रामदेव बाबा ने महिलाओ के प्रति जो बयान दिया है उसकी घोर निंदा करते हुए कहा कि रामदेव बाबा ने नारी शक्ति को कमजोर करने का प्रयास किया और उनके इस तरह के बयान से देश की सभी महिला अक्रोश में है।
प्रदेश उपाध्यक्ष निशा भगत ने कहा कि बाबा रामदेव ने महाराष्ट्र के डिप्टी सीएम देवेंद्र फडणवीस की पत्नी अमृता फडणवीस के सामने महिलाओं के कपड़ों लेकर ऐसी टिप्पणी कर दी है, जिसे सुनकर अमृता फडणवीस भी दंग रह गईं। योग गुरु ने महिलाओं के पोशाक के ऊपर विवादास्पद टिप्पणी बिल्कुल अभद्रता है।
बाबा रामदेव के उपरोक्त बयान को विवादित है। इसी में कांग्रेस के द्वारा पुतला दहन किया गया। प्रदेश उपाध्यक्ष कुलदीप कुमार रवि ने कहा की योग गुरु बाबा रामदेव योग गुरु के कहलाने के लायक नहीं है बाबा रामदेव के व्यवसाय करने के लिए बने हुवे है इनका पतंजलि का सारा प्रोडक्ट को बैन करना चाहिए राँची नामकोम में 1 रूपया में आदिवासी मूलवासी का जमीन को खरीद कर आचार्यकुलम स्कूल का निर्माण किया और इस स्कूल में एक भी टीचर आदिवासी मूलवासी या दलित को नौकरी नहीं दिया गया है इसको लेकर उग्र आंदोलन किया जाएगा ।
कार्यक्रम का नेतृत्व करता प्रदेश महासचिव अंशु तिवारी, जिला उपाध्यक्ष शिल्पी वर्मा हटिया विधानसभा उपाध्यक्ष अंकित सिंह,राँची विधानसभा अध्यक्ष गौरव सिंह के दवारा किया गया इस कार्यक्रम में मुख्य रुप से प्रदेश सचिव शादाब खान, रांची महानगर जिला उपाध्यक्ष विक्की ठाकुर ,राँची विधानसभा उपाध्यक्ष दीपक साव, अब्दुल रहमान, मोहसिन खान, लालपुर प्रखंड से रविंदर, किशोरगंज प्रखंड से निहाल, बिस्वजीत घोष समेत कई कांग्रेस कार्यकर्ता उपस्थित थे।
भवदीय
कुलदीप कुमार रवि

