जिले में धूमधाम से मनाया गया विश्व आदिवासी दिवस
लातेहार : विश्व आदिवासी दिवस के अवसर पर शुक्रवार को पंडित दीनदयाल उपाध्याय नगर भवन में कार्यक्रम का आयोजन किया गया।
कार्यक्रम का शुभारंभ उपायुक्त गरिमा सिंह, वन प्रमंडल पदाधिकारी प्रवेश अग्रवाल, आईटीडीए निदेशक प्रवीण कुमार गगराई, उप विकास आयुक्त सुरजीत कुमार सिंह, बीस सूत्री उपाध्यक्ष अरूण कुमार दुबे, जनप्रतिनिधि के द्वारा संयुक्त रूप से दीप प्रज्वलित कर किया गया।
इस दौरान उपायुक्त ने कार्यक्रम को संबोधित करते हुए सभी को विश्व आदिवासी दिवस की शुभकामनाएं देते हुए कहा कि विश्व भर की आदिवासी समाज में जागरूकता और उनके अधिकारों की सुरक्षा को प्रेरित करने के उद्देश्य आज के दिन विश्व आदि दिवस मनाया जाता है। मौके पर उपायुक्त ने विभिन्न उदाहरणों के माध्यम से मानव सभ्यता के विकास में आदिवासी समाज के योगदान की जानकारी दी। उपायुक्त ने कहा कि आदिवासी और प्रकृति एक दूसरे के पूरक हैं। उन्होंने कहा कि आदिवासी समाज हमारे पर्यावरण के मुख्य संरक्षक हैं। हमें पर्यावरण संरक्षण एवं अपनी संस्कृति के बारे में बहुत कुछ सीखने को मिलता है। हम सभी को एकजुटता के साथ मिलजुल कर समाज के उत्थान एवं विकास के बारे में सोचने की आवश्यकता है।
मौके पर उपायुक्त ने कार्यक्रम में उपस्थित विभिन्न विद्यालयों के बच्चों ,युवाओं से आदिवासी संस्कृति को संरक्षित कर और आगे ले जाने व समाज से विभिन्न कुरीतियां को दूर करने में अपना महत्वपूर्ण योगदान निभाने की बात कही। साथ ही उपायुक्त ने कहा कि सरकार द्वारा आदिवासी समूह के कल्याण के लिए कई योजनाएं चलाई जा रही हैं सरकार की कल्याणकारी योजनाओं का लाभ लें।
कार्यक्रम में छऊ नृत्य , पाइका नृत्य, आदिवासी नृत्य की प्रस्तुति दी गई।
इस मौके पर वनपट्टा का वितरण किया गया तथा
भाषण प्रतियोगिता, पेंटिग प्रतियोगिता में भाग लेने वाले छात्र छात्राओं के बीच प्रशस्ति पत्र का वितरण किया गया।
मौके पर अपर समाहर्ता रामा रविदास, अनुमंडल पदाधिकारी लातेहार अजय कुमार रजक, जिला परिवहन पदाधिकारी सुरेंद्र कुमार, कार्यपालक पदाधिकारी नगर पंचायत राजीव रंजन, विशेष कार्य पदाधिकारी गोपनीय शाखा श्री श्रेयांश, जिला जनसंपर्क पदाधिकारी डॉ चंदन, जिला योजना पदाधिकारी संतोष भगत, जिला शिक्षा पदाधिकारी प्रिंस कुमार, जिला परिषद सदस्य, जनप्रतिनिधि समेत अन्य जिला स्तरीय पदाधिकारी उपस्थित थे।

