रोड मैप के साथ परंपरा हम निभाएंगे, गुरुजन पीढ़ियां गढ़ें: सुदेश

• सिल्ली में शिक्षक सम्मान समारोह का आयोजन, ढाई हजार शिक्षकों का हुआ स्वागत, अभिनंदन

रांची। आजसू पार्टी के केंद्रीय अध्यक्ष और पूर्व उपमुख्यमंत्री सुदेश कुमार महतो ने कहा है कि शिक्षा के क्षेत्र में आमूलचूल परिवर्तन के लिए रोड मैप पर हम काम कर रहे हैं। गुरुजनों के सम्मान के लिए परंपरा निभाते रहेंगे। ऐसे मौके पर तमाम गुरुजनों से विनम्र अनुरोध होगा कि वह सशक्त समाज और मजबूत पीढ़ियां गढ़ने के लिए खुले मन से ज्ञान बांटे। एक बेहतरीन और आदर्श माहौल बनाएं, जिस पर बच्चों और उनके अभिभावकों को भी नाज़ रहे।

सिल्ली में आयोजित शिक्षक सम्मान समारोह में उन्होंने ये बातें कही। इस समारोह में सिल्ली विधानसभा क्षेत्र के संरकारी/ गैरसरकारी स्कूलों के ढाई हजार से अधिक शिक्षक उपस्थित थे।

सम्मान समारोह में आजसू प्रमुख ने शिक्षक दिवस की महत्ता पर बात की और कहा ऐसे स्थापित अवसर पर गुरुजनों के सम्मान की पंरपरा हम हमेशा से निभाते रहे हैं। यहां संवाद करने से परस्पर विचारों के साथ नये आइडियाज भी सामने आते हैं और बच्चों में एक सफल विद्यार्थी बनने के साथ चरित्र निर्माण की भावना को बल मिलता है।

उन्होंने कहा कि शिक्षकों की महिमा अपरंपार है। इनके योगदान को शब्दों में बखान नहीं किया जा सकता। अपने जीवन की अंतिम सांस तक पूरी निष्ठा और लगन के साथ हमारे भविष्य को गढ़ने में जुटे रहने वाले तथा हमें जीवन का सार सिखाने वाले परमेश्वर तुल्य गुरुजनों को मेरा प्रणाम एवं जोहार।

इस मौके पर उन्होंने विधानसभा क्षेत्र में शिक्षा के कुछ मानदंड स्थापित करने के लिए किए जा रहे तमाम प्रयासों की चर्चा की और कहा कि इनके परिणाम भी अब दिखने लगे हैं। प्रोफेशनल्स के द्वारा स्मार्ट क्लासेज शुरू करने के बाद उच्चस्तरीय लाइब्रेरी की स्थापना उनकी प्राथमिकता है। हर स्कूल में मैगज़ीन साइंस, इंग्लिश की अच्छी पढ़ाई हो, इसकी व्यवस्था भी की जाएगी। उन्होंने कहा कि शिक्षक कभी रिटायर नहीं होते विज्ञान के भंडार होते हैं। रिटायर के बाद भी वे अपनी सेवा दे सकें, इस विजन पर हम सभी को काम करना है।

साथ ही उन्होंने कहा कि जल्द ही सिल्ली विधानसभा क्षेत्र के छात्रों को टेक्नोक्रेट, डॉक्टर्स, रिसर्चर, शिक्षाविद्, इतिहासकार सहित विभिन्न क्षेत्रों से जुड़े हुए विशिष्ट लोगों द्वारा ट्रेनिंग एवं मार्गदर्शन मिलेगा। इसे लेकर एनजीओ हेल्दी एजिंग इंडिया के साथ चर्चाएं हो चुकी। इस एनजीओ का मुख्य उद्देश्य गरीब, वंचित छात्रों को शिक्षा देना तथा बुजुर्गों की शारीरिक एवं मानसिक सक्रियता को बढ़ाना है।

उन्होंने कहा कि इस मुहिम से ना सिर्फ गरीब-वंचित छात्र-छात्राओं को बुजुर्गों के अनुभव एवं शिक्षा का फायदा मिलेगा बल्कि खुद बुजुर्ग लोगों की भी शारीरिक सक्रियता बरकरार रहेगी, जो उम्र के एक पड़ाव के बाद बंद हो जाती है। कहा कि निश्चित रूप से यह मुहिम एक सुखद परिणाम देकर जाएगा। इस दौरान हेल्थी एजिंग इंडिया के पदाधिकारी एवं एम्स के डॉक्टर प्रसून चैटर्जी भी उपस्थित रहें।

• कॉमनवेल्थ गेम्स के पदकवीरों को किया गया सम्मानित

समारोह के दौरान बर्मिंघम में आयोजित कॉमनवेल्थ गेम्स में स्वर्णिम इतिहास रचने वाली भारतीय लॉन बॉल टीम की खिलाड़ी एवं झारखंड की बेटी रुपा रानी तिर्की एवं लवली चौबे सहित रजत पदक जीतने वाले सुनील बहादुर एवं दिनेश कुमार को श्री सुदेश कुमार महतो ने सम्मानित किया।

सभी खिलाड़ियों को भविष्य के टूर्नामेंट्स के लिए शुभकामनाएं देते हुए श्री सुदेश कुमार महतो ने कहा कि कॉमनवेल्थ गेम्स में भाग लेने वाले झारखण्ड के सभी खिलाड़ियों ने पूरे टूर्नामेंट में अद्भुत एवं शानदार खेल का प्रदर्शन किया। कहा कि खिलाड़ियों की सफलता देश की नई प्रतिभाओं को वर्षों तक प्रेरित करेगी।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *