हम हर मुद्दे पर चर्चा को तैयार, अडानी मुद्दे पर पीएम मोदी ने संभाला मोर्चा

नई दिल्ली : अडानी मुद्दे पर सरकार और विपक्ष के बीच वार-पलटवार के बीच अब संसद की कार्यवाही सुचारू रूप से चलाने के लिए खुद प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने मोर्चा संभाल लिया है। मंगलवार को संसद की कार्यवाही शुरू होने से पहले भारतीय जनता पार्टी संसदीय दल की बैठक हुई। बैठक में पीएम मोदी ने कहा कि हमारी सबसे व्यक्तिगत रूप से बात हुई है। सबने हमसे बातचीत के दौरान आश्वासन दिया है कि वे आज संसद की कार्यवाही चलने देंगे
पीएम मोदी ने भाजपा संसदीय दल की बैठक में ये भी साफ किया कि हम संसद में हर मुद्दे पर चर्चा करने के लिए तैयार हैं। पीएम मोदी ने संसदीय परंपरा का भी जिक्र किया और कहा कि सबसे पहले राष्ट्रपति के अभिभाषण पर चर्चा होती है। उन्होंने विपक्ष को ये संदेश दिया कि आप राष्ट्रपति के अभिभाषण को लेकर धन्यवाद प्रस्ताव पर चर्चा के दौरान अपने मुद्दे उठाइए, अपनी बात रखिए।
पीएम मोदी ने बैठक में ये भी कहा कि सभी बजट और अंतरिम बजट मिलाकर हमें 25 बजट का अनुभव मिला है। उन्होंने विपक्ष पर तंज कसते हुए कहा कि इसे चुनावी बजट कहने का साहस नहीं हुआ है। उन्होंने कहा कि कहा कि गरीबों को ध्यान में रखकर ये बजट बनाया गया। सभी गरीबों और मध्यम वर्ग के लोगों को कुछ न कुछ मिला है।
पीएम मोदी ने भाजपा के सभी सांसदों को ये संदेश भी दिया कि वे अपने-अपने क्षेत्र में जाकर गरीबों और मध्यम वर्ग के लोगों से संवाद करें और उन्हें ये बताएं कि उनको क्या मिला। पीएम ने कहा कि इस बार सबने बजट का स्वागत किया है।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *